संदीप शर्मा, विदिशा। इस वक्त की बड़ी खबर मध्यप्रदेश के विदिशा जिले से आई है। विदिशा में किसान ने खेत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। किसान रामचरण यादव पिता अमर सिंह यादव पर बैंकों का कर्ज था। पिछले साल धान की फसल खराब होने से सोसाइटी एवं बैंकों का कर्ज नहीं चुका पाया था। इसके कारण कर्ज बढ़ रहा था। मानसिक तनाव में आकर शनिवार को फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि मामले में पुलिस अभी कुछ भी कहने से बच रही है। पुलिस जांच का हवाला देकर मामले में अभी चुप्पी साधी हुई है।
इसे भी पढ़ेः मास्क देने पर भड़की कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त इमरती देवी, सड़क पर फेंक कर चलती बनी, VIDEO हुआ वायरल
दरअसल पूरा मामला विदिशा जिले के ग्यारसपुर तहसील के पूरा गुसाईं गांव का है। गांव का रामचरण यादव पिता अमर सिंह यादव ने शनिवार को अपने खेत में ही फांसी लगाकर की जीवन लीला समाप्त कर ली।
परिजनों का कहना है कि पिछले साल धान की फसल खराब होने से सोसाइटी और बैंकों का कर्ज नहीं चुका पाया था। इससे कर्ज का बोझ बढ़ा रहा था। मृतक के भाई प्रीतम यादव ने बताया कि परिवार का भरण पोषण भाई करते थे। हम सब लोग तो अब अनाथ हो गए हैं।कर्ज़ के बोझ तले दबे होने के कारण भाई ने यह कदम उठाया है।
इसे भी पढ़ेः गरीबों के निवाले पर डाकाः 250 क्विंटल सरकारी उचित मूल्य का गेहूं जब्त, एसडीएम ने दुकान को सील किया, मुख्य आरोपी फरार
वहीं किसान मजदूर संघ(kissan majdoor sangh) के जिला अध्यक्ष राजा भैया ने कहा है कि बैंकों के कर्ज के कारण किसान ने यह कदम उठाया है। हम शासन प्रशासन से मांग करते हैं कि किसान को उचित मुआवजा एवं जो कर्ज लिया गया था वह माफ किया जाए। नहीं तो हम संगठन के लोग सड़कों पर उतर कर शासन प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करेंगे। संगठन इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ खड़ा हुआ है।
इसे भी पढ़ेः बरोजगार युवाओं ने रोजगार पाने SECL और सवेरिया ऑफिस का किया घेराव, रोजगार नहीं मिलने पर आंदोलन की दी चेतावनी
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक