डब्बू ठाकुर, कोटा। विकासखंड के ग्राम पंचायत बिटकुली में किसान सम्मान समारोह में अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर का कांग्रेस कार्यकर्ता और ग्रामीणों ने स्वागत किया. इसके साथ ही किसानों का शॉल कम्बल भेंट कर सम्मानित किया गया. समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व कोटा जनपद पंचायत अध्यक्ष संदीप शुक्ला ने कहा कि बेलगहना क्षेत्र के आस-पास किसानों को अपने धान बेचने के बाद पैसे के लिए 30 से 40 किमी दूर कोटा जिला सहकारी बैंक जाना पड़ता है, जिसके लिए किसानों को काफ़ी समस्या का सामना करना पड़ता है. जिसे लेकर संदीप शुक्ला ने अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चन्द्राकर से बेलगहना में जिला सहकारी बैंक खोलने की मांग रखी.
किसानों की मांग पर अपेक्स बैंक अध्यक्ष बैजनाथ चन्द्राकर ने किसानों के बीच अगले सत्र में जल्द ही बेलगहना में जिला सहकारी बैंक खोलने की घोषणा की. बैंक खोलने की घोषणा को सुनते ही किसानों के चेहरे खिल उठे.
इस कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्रों से भारी संख्या में किसान व कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बैजनाथ चन्द्राकर, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, बिलासपुर महापौर रामशरण यादव, जिला सहकारी बैंक मैनेजर माधव सिंह चौहान, केंदा धान खरीदी केंद्र प्रबंधक सुरेंद्र गुप्ता, कोटा धान खरीदी केंद प्रबंधक रूपवंत सिंह ठाकुर, करवा धान खरीदी केंद्र मनीष अग्रवाल, लाला निर्मलकर, लक्की, सुरेंद्र मिश्रा, सहित आस पास के कार्यकर्त्ता व ग्रामीण उपस्थित रहे.