संयुक्त किसान मोर्चा खनौरी बॉर्डर पर महापंचायत कर रहा है। इसकी भव्य तैयारी हो चुकी है, लेकिन इस बीच एक दुखद खबर सामने आई है, जिसमें पता चला है कि किसान नेता बलदेव सिंह सिरसा को आया हार्ट अटैक आया है।
महापंचायत शुरू होने से पहले खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता बलदेव सिंह सिरसा को हार्ट अटैक आ गया। जिसके बाद बलदेव सिंह सिरसा को इलाज के लिए राजिंद्रा अस्पताल में लाया गया है।
डॉक्टरों के अनुसार हार्ट अटैक की दिक्कत सिरसा को पहले भी थी, फिलहाल उनका बीपी ठीक है पर उनके हालात अभी अच्छे नहीं है, जिसके चलते उन्हें आई सी यू वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है।

कोई मदभेद नहीं है
इस आंदोलन में बड़ी संख्य में किसान शामिल होंगे। सभी को किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसका खास खयाल रखा जाएगा। आंदोलन का एक वर्ष पूरा होने पर 13 फरवरी को शंभू बॉर्डर पर भी महापंचायत होगी। पंधेर ने स्पष्ट किया कि कोई आपसी मतभेद व विवाद नहीं है। खनौरी में 12 फरवरी महापंचायत हो रही है, इसलिए वहां मोर्चा संभाल रहे किसान बैठक में शामिल नहीं होंगे, क्योंकि उन्हें किसानों की व्यवस्था को देखना है।
- मान सरकार पंजाब में बनाएगी 18,900 किमी ग्रामीण सड़कें, ठेकेदारों के निर्माण कार्यों पर होगी सख्त निगरानी
- कुल्हड़ पिज्जा कपल भारत नहीं लौटेगा, यूके में स्थायी रूप से बसने का फैसला
- गल्ला मंडी में अब तक का सबसे बड़ा घोटाला: किसानों की राशि हड़पी, धान पर बैंक से लोन भी निकाला, पूर्व सचिव समेत 7 पर FIR
- रेप, Nude Video और ब्लैकमेलिंग: प्रेमी के साथ भागी 2 बच्चों की मां, फिर उसी पर लगाया दुष्कर्म का आरोप
- पीएम ने परमाणु धमकियों को दृढ़ता से खारिज किया और आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस के संकल्प को दोहराया है- सीएम धामी