संयुक्त किसान मोर्चा खनौरी बॉर्डर पर महापंचायत कर रहा है। इसकी भव्य तैयारी हो चुकी है, लेकिन इस बीच एक दुखद खबर सामने आई है, जिसमें पता चला है कि किसान नेता बलदेव सिंह सिरसा को आया हार्ट अटैक आया है।
महापंचायत शुरू होने से पहले खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता बलदेव सिंह सिरसा को हार्ट अटैक आ गया। जिसके बाद बलदेव सिंह सिरसा को इलाज के लिए राजिंद्रा अस्पताल में लाया गया है।
डॉक्टरों के अनुसार हार्ट अटैक की दिक्कत सिरसा को पहले भी थी, फिलहाल उनका बीपी ठीक है पर उनके हालात अभी अच्छे नहीं है, जिसके चलते उन्हें आई सी यू वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है।

कोई मदभेद नहीं है
इस आंदोलन में बड़ी संख्य में किसान शामिल होंगे। सभी को किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसका खास खयाल रखा जाएगा। आंदोलन का एक वर्ष पूरा होने पर 13 फरवरी को शंभू बॉर्डर पर भी महापंचायत होगी। पंधेर ने स्पष्ट किया कि कोई आपसी मतभेद व विवाद नहीं है। खनौरी में 12 फरवरी महापंचायत हो रही है, इसलिए वहां मोर्चा संभाल रहे किसान बैठक में शामिल नहीं होंगे, क्योंकि उन्हें किसानों की व्यवस्था को देखना है।
- IND vs PAK Asia Cup 2025: भारत ने पाकिस्तान को लगातार दूसरी बार हराया, रोमांचक मुकाबले में 6 विकेट से दर्ज की जीत, अभषेक-गिल की विस्फोटक शतकीय साझेदारी
- शक्कर कारखाना शुरू करवाने महापंचायत, राकेश टिकैत बोले- आंदोलन करेंगे, हथियार तैयार रखें, जीतू पटवारी ने कही ये बात
- LOVE के पीछे खौफनाक चेहराः नाम बदलकर महिला को प्यार के जाल में फांसा, रचाई शादी, पोल खुली तो 4 दोस्तों के साथ मिलकर जो किया…
- छत्तीसगढ़ : शराब और कोयला घोटाला मामले में EOW की छापेमारी खत्म, महत्वपूर्ण दस्तावेज, नगदी और तकनीकी उपकरण जब्त
- अग्रसेन जयंती पर प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन: Go Raipur Go, बुजुर्गों की चौपाल और युवा मंडल का कार्निवल रहा आकर्षण का केंद्र, विशाल मेगा स्वास्थ्य शिविर में लोगों ने चिकित्सीय परामर्श और स्वास्थ्य जांच का लिया लाभ, कल निकलेगी शोभायात्रा