संयुक्त किसान मोर्चा खनौरी बॉर्डर पर महापंचायत कर रहा है। इसकी भव्य तैयारी हो चुकी है, लेकिन इस बीच एक दुखद खबर सामने आई है, जिसमें पता चला है कि किसान नेता बलदेव सिंह सिरसा को आया हार्ट अटैक आया है।
महापंचायत शुरू होने से पहले खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता बलदेव सिंह सिरसा को हार्ट अटैक आ गया। जिसके बाद बलदेव सिंह सिरसा को इलाज के लिए राजिंद्रा अस्पताल में लाया गया है।
डॉक्टरों के अनुसार हार्ट अटैक की दिक्कत सिरसा को पहले भी थी, फिलहाल उनका बीपी ठीक है पर उनके हालात अभी अच्छे नहीं है, जिसके चलते उन्हें आई सी यू वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है।

कोई मदभेद नहीं है
इस आंदोलन में बड़ी संख्य में किसान शामिल होंगे। सभी को किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसका खास खयाल रखा जाएगा। आंदोलन का एक वर्ष पूरा होने पर 13 फरवरी को शंभू बॉर्डर पर भी महापंचायत होगी। पंधेर ने स्पष्ट किया कि कोई आपसी मतभेद व विवाद नहीं है। खनौरी में 12 फरवरी महापंचायत हो रही है, इसलिए वहां मोर्चा संभाल रहे किसान बैठक में शामिल नहीं होंगे, क्योंकि उन्हें किसानों की व्यवस्था को देखना है।
- दादा बनने के बाद खुशी से झुमें Vicky Kaushal के पिता, पोस्ट शेयर कर लिखा- जूनियर कौशल पर मेहरबानी बनी रहे …
- 1 से 19 दिसंबर तक चलेगा संसद का शीतकालीन सत्र : होंगी 15 बैठकें, किरेन रिजिजू ने दी जानकारी ; इन मुद्दों पर हो सकती है बहस
- हाइवे पर मौत की सफरः सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा भिड़ी कार, 4 दोस्तों की मौके पर उखड़ी सांसें, खूनी मंजर देख सहम उठे लोग
- देर रात सड़क हादसे में 2 मौत, 1 घायलः कार ने बाइक सवार युवकों को मारी टक्कर, पुलिस जांच में जुटी
- सहरसा में रेलवे ट्रैक पर अज्ञात युवक का शव बरामद, पुलिस जांच में जुटी

