पंजाब-हरियाणा (Punjab Haryana) के खनौरी बार्डर पर किसान आंदोलन में अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल (Jagjit Singh Dallewal) की गुरुवार को तबीयत बिगड़ गई है. किसान नेता 24 दिन से अनशन पर है. आज उन्हें करीब 10 मिनट तक उल्टी हुई. इसके बाद वो बेहोश हो कर गिर गए. डल्लेवाल का ब्लड प्रेशर भी कम हो गया है. पुलिस के सीनियर अधिकारी खनौरी बॉर्डर (Khanauri Border) पहुंच गए हैं.
सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) में गुरुवार को किसान आंदोलन पर सुनवाई हुई. सुप्रीम कोर्ट ने किसान नेता डल्लेवाल की स्थिति पर चिंता जताते हुए पंजाब सरकार से कहा कि सरकार डल्लेवाल को कम से कम एक सप्ताह तक इलाज करवाने के राजी करे साथ ही आंदोलन को लेकर कर कहा कि अन्य लोग आंदोलन जारी रख सकते है. सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार से सवाल किया कि 70 साल का आदमी 24 दिन से भूख हड़ताल पर है. कौन डॉक्टर है, जो बिना किसी टेस्ट के डल्लेवाल को सही बता रहा है?
आप कैसे कह सकते हैं डल्लेवाल ठीक हैं? जब उनकी कोई जांच नहीं हुई, ब्लड टेस्ट नहीं हुआ, ECG नहीं हुई, तो कैसे कह सकते हैं कि वह ठीक हैं? वहीं सुप्रीम कोर्ट ने एक दिन पहले 18 दिसंबर को भी मामले की सुनवाई के दौरान राज्य सरकार को निर्देश दिए थे कि सरकार डल्लेवाल पर ढिलाई न बरतें. वह जन नेता हैं. उनसे किसानों की भावनाएं जुड़ी हैं. उनकी सेहत का ध्यान रखना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है.
नाबालिग का रेप कर आंगनबाड़ी के पास फेंका, ठंड में अर्धनग्न अवस्था में घंटों पड़ी रही पीड़िता
बता दे कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल 26 नवंबर से खनौरी बार्डर पर अनशन पर बैठे है. वहीं पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर और खनौरी बॉर्डर में किसान एमएसपी की कानूनी गारंटी, कर्ज माफी, किसानों और कृषि मजदूरों के लिए पेंशन, बिजली दरों में बढ़ोतरी नहीं करने व पुलिस मामलों को वापस लेने की मांग को लेकर 13 फरवरी से डेरा डाले हुए है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक