संयुक्त किसान मोर्चा के वरिष्ठ नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। बरनाला जिले के धनौला मंडी में चल रही महापंचायत के दौरान उन्हें पेट में तेज दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद उन्हें तुरंत बरनाला के बीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर का कहना है कि इतने लंबे समय तक भूखे रहने के कारण उनके आंतरिक अंग काफी प्रभावित हुए हैं जिसके कारण उन्हें पूरी तरह स्वस्थ होने में काफी समय लगेगा।
132 दिन नहीं खाया था अनाज
132 दिन तक अनशन पर बैठे किसान नेता ने कुछ भी नहीं खाया जिसके कारण लगातार उनकी स्थिति भी बिगड़ती गई। 6 अप्रैल को उन्होंने अपना अनशन तोड़ा और उसके बाद से वह अनाज और लिक्विड खा रहे हैं लेकिन अब भी उनके शरीर में कई परेशानियां बनी हुई है। कमजोरी के कारण और आंतरिक अंगों में आई गड़बड़ी के कारण इस तरह की समस्या बार-बार आ रही है।

किसान यूनियन सिद्धूपुर के नेता रणजीत सिंह ने बताया कि डल्लेवाल वहीं से सीधा महापंचायत में भाग लेने बरनाला पहुंचे थे। महापंचायत के दौरान उन्होंने किसानों को संबोधित किया जिसके बाद फिर से उनकी तबीयत बिगड़ गई।
- दमोह में फर्जी सर्टिफिकेट से नौकरी का मामला: कलेक्टर से की गई शिकायत, हो सकता है बड़ा खुलासा
- ‘आज से तुम मेरी बीवी हो’, युवती को घर बुलाकर भरी मांग, फिर कई बार बनाए शारीरिक संबंध, उसके बाद युवक ने…
- नाबालिग का अपहरण के बाद रेप: बहला-फुसलाकर ले गया अपने साथ, फिर बनाया हवस का शिकार
- RR vs LSG IPL 2025 : LSG ने रोमांचक मुकाबले में राजस्थान को 2 रन से हराया, आवेश खान ने झटके 3 विकेट, वैभव ने अपने डेब्यू मैच में बटोरी सुर्खियां
- जिसने उंगली पकड़कर चलना सिखाया, उसका ही नहीं हुआ बेटा: मौत के बाद नहीं किया पिता का अंतिम संस्कार, वजह जान रह जाएंगे हैरान