संयुक्त किसान मोर्चा के वरिष्ठ नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। बरनाला जिले के धनौला मंडी में चल रही महापंचायत के दौरान उन्हें पेट में तेज दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद उन्हें तुरंत बरनाला के बीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर का कहना है कि इतने लंबे समय तक भूखे रहने के कारण उनके आंतरिक अंग काफी प्रभावित हुए हैं जिसके कारण उन्हें पूरी तरह स्वस्थ होने में काफी समय लगेगा।
132 दिन नहीं खाया था अनाज
132 दिन तक अनशन पर बैठे किसान नेता ने कुछ भी नहीं खाया जिसके कारण लगातार उनकी स्थिति भी बिगड़ती गई। 6 अप्रैल को उन्होंने अपना अनशन तोड़ा और उसके बाद से वह अनाज और लिक्विड खा रहे हैं लेकिन अब भी उनके शरीर में कई परेशानियां बनी हुई है। कमजोरी के कारण और आंतरिक अंगों में आई गड़बड़ी के कारण इस तरह की समस्या बार-बार आ रही है।

किसान यूनियन सिद्धूपुर के नेता रणजीत सिंह ने बताया कि डल्लेवाल वहीं से सीधा महापंचायत में भाग लेने बरनाला पहुंचे थे। महापंचायत के दौरान उन्होंने किसानों को संबोधित किया जिसके बाद फिर से उनकी तबीयत बिगड़ गई।
- सीट शेयरिंग को लेकर बोले पप्पू यादव- कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं के सम्मान से कोई समझौता नहीं करेगी
- छत्तीसगढ़ @25 – कल, आज और कल : दो दिन, एक यादगार जश्न, एटी ज्वेलर्स बने टाइटल स्पॉन्सर…
- बिजली विभाग है या गुंडा विभाग? उपभोक्ताओं की अनुमति के बिना लगाए जा रहे प्री-पेड मीटर, तय दर से ज्यादा हो रही वसूली, कंपनियों पर अवमानना की मांग
- बीच चौराहे लुट गई पाकिस्तान की इज्जत ! अफ़गान लड़ाकों ने लटकाई पाकिस्तानी फौजियों की पैंट, टैंकों पर किया कब्ज़ा ; मुँह छिपाते फिर रहे मुल्ला मुनीर
- हाथी प्रभावित इलाकों के 30 गांवों के ग्रामीण उतरे सड़कों पर, मुआवजे की मांग को लेकर वन कार्यालय का किया घेराव, कहा नहीं चाहिए क्षतिपूर्ति