Jagjit Singh Dallewal: अमृतसर. पंजाब के 70 वर्षीय किसान नेता और भारतीय किसान यूनियन (एकता सिद्धूपुर) के अध्यक्ष जगजीत सिंह डल्लेवाल का अनशन आज 20वें दिन में प्रवेश कर गया. दूसरी ओर, किसान नेता सरवन पंधेर ने घोषणा की कि 16 दिसंबर को पंजाब से बाहर पूरे देश में ट्रैक्टर मार्च निकाले जाएंगे. वहीं, पंजाब में 18 दिसंबर को दोपहर 12 से 3 बजे तक रेल रोको अभियान चलेगा. किसी भी जत्थे को 18 दिसंबर तक दिल्ली की ओर कूच करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

किसानों की आत्महत्याओं पर जताई चिंता

खनौरी बॉर्डर पर डल्लेवाल ने कहा कि जो किसान सरकार की गलत नीतियों के कारण आत्महत्याएं कर रहे हैं, उनकी जान मेरी जान से भी ज्यादा कीमती है. दो दिन पहले, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और पंजाब सरकार को निर्देश दिया था कि वे उनसे मिलें, उन्हें चिकित्सा सहायता प्रदान करें और उनके अनशन को खत्म करने के लिए उन्हें राजी करें. कोर्ट ने उनकी जान को मूल्यवान बताते हुए कहा कि उनका जीवन बचाना जरूरी है.

Jagjit Singh Dallewal: कैंसर पीड़ित हैं

डल्लेवाल 26 नवंबर से पंजाब-हरियाणा के खनौरी बॉर्डर पर भूख हड़ताल पर बैठे हैं. उनकी मांग है कि केंद्र सरकार किसानों की मांगों को माने, जिसमें फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी शामिल है. उनकी सेहत लगातार खराब हो रही है. डॉक्टरों ने हाल ही में उनकी जांच की और बताया कि उनकी स्थिति बेहद नाजुक है. उन्हें कभी भी दिल का दौरा पड़ सकता है. इसके अलावा, डल्लेवाल कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से भी जूझ रहे हैं.

आत्महत्याएं रोकने की अपील

डल्लेवाल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि मेरी जान इस आंदोलन से ज्यादा कीमती है, लेकिन मेरा मानना है कि जो किसान सरकार की गलत नीतियों के कारण आत्महत्या कर रहे हैं, उनकी जान मेरी जान से ज्यादा कीमती है. उन्होंने दावा किया कि देश में अब तक सात लाख किसान आत्महत्याएं कर चुके हैं.

 उन्होंने कहा कि आत्महत्याओं को रोकने का एकमात्र तरीका यह है कि केंद्र सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी सुनिश्चित करे और स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों के अनुसार किसानों का कर्ज माफ करे.