बाराबंकी. भारतीय किसान यूनियन टिकैत के नेता राकेश टिकैत रविवार को बाराबंकी के नवीन मंडी मे आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अथिति पहुंचे. उन्होने नवविवाहित जोड़ो को आशीर्वाद दिया और उज्जवल वैवाहिक जीवन बिताने की शुभकामनाएं दी.

वहीं अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राकेश टिकैत रविवार को नवीन मंडी मे भाकियू की जिला टीम के द्वारा आयोजित किए जा रहे सामूहिक विवाह कार्यक्रम में बतौर मुख्य अथिति पहुंचकर आर्थिक रूप से कमजोर गरीब परिवारों की बेटी व बेटे का विवाह विधि विधान से करवाई और उन्हे उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी.

जिले के निवासी रहे और भाकियू टिकैत के प्रांतीय पदाधिकारी रहे मुकेश सिंह के द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर गरीब परिवारों की बेटी व बेटो के विवाह की नीव डाली गई थी, जो दसको बाद और बृहद स्तर पर चल रहा है उसी के तहत सामोहिक विवाह व निकाह रविवार को नवीन मंडी में आयोजित हुआ. खास बात ये है कि नवविवाहित जोड़ो को भाकियू विवाहोपरांत दान दहेज भी देती है, उसी में नवविवाहित दंपतियों को आशीर्वाद देने के लिए भाकियू के राष्ट्रीय स्तर के नेता राकेश टिकैत खुद ही पहुंचे और सभी विवाहित जोड़ों को बधाई देते हुए आशीर्वाद दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की.

इसे भी पढ़ें – केंद्रीय मंत्री टेनी के बयान पर किसान नेता राकेश टिकैत का पलटवार, कहा- लड़का जेल में है, आदमी गुस्से में कुछ तो बोलेगा ही…

वहीं मीडिया से मुखातिब राकेश टिकैत ने बहुत से प्रश्नो का जवाब देते हुए कहा कि रोजाना हादसो मे तमाम ट्रैक्टर ट्रॉली मे बैठे लोगो की जान चली जाती है, जो एक हादसा है हादसे तो बस ट्रको से भी होते है. उसमें भी कइयों की जाने चली जाती है, रोड पर ट्रैक्टर को संतुलित गति में चलना चाहिए. हादसे की मुख्य वजह ओवरलोड है जिससे बचना चाहिए.

इन खबरों को भी जरुर पढ़ें –

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक