लखनऊ. लखीमपुर खीरी हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा के पिता और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी एक बार फिर अपने बयान के चलते विवादों में घिर गए हैं. इस बार उन्होंने राकेश टिकैत पर हमला बोला. लखीमपुर स्थित कार्यालय पर अजय मिश्रा टेनी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे, इसी दौरान उन्होंने किसान नेता राकेश टिकैत को दो कौड़ी का आदमी बताया. वहीं इस बयान पर किसान नेता राकेश टिकैत ने पलटवार किया है.
राकेश टिकैत ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी, उन्होंने कहा “हो सकता है उनको मैं ऐसा ही लगता हूं. हम छोटे आदमी हैं, वो बड़े लोग है. हम अपना काम जमीन पर करते हैं, हमको बयानों पर नहीं जाना है. राकेश टिकैत ने उनके बयान पर तंज कसते हुए कहा कि लड़का एक साल से जेल में बंद है, आदमी गुस्से में कुछ तो बोलेगा ही. राकेश टिकैत ने कहा कि लखीमपुर में गुंडाराज है, इनकी दहशत है, 120बी का मुजरिम खुला रहेगा तो दहशत रहेगी. इनको जिला बदर, स्टेट बदर करना चाहिए, ये लखीमपुर कांड की जांच को प्रभावित कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें – Video : किसानों को लेकर केंद्रीय मंत्री टेनी का विवादित बयान, कहा- गाड़ी के पीछे कुत्ते दौड़ते और भौंकते हैं…
बता दें कि अजय मिश्रा टेनी के कहा था कि राकेश टिकैत को बहुत अच्छी तरह से जानता हूं. दो कौड़ी का आदमी है वो. अजय मिश्रा टेनी ने वीडियो मे कहा कि ‘राकेश टिकैत दो बार चुनाव लड़ा दोनो बार जमानत रद्द हो गई. इस तरह का व्यक्ति किसी का विरोध करता है तो उसका कोई मतलब नहीं होता है. हाथी चलता रहता है और कुत्ते भौंकते रहते हैं. मान लीजिए मैं किसी बंद गाड़ी में लखनऊ तेजी से जा रहा हूं. मैं अपने लक्ष्य की तरफ तेजी से बढ़ रहा हूं और गाड़ी के पीछे कुछ कुत्ते दौड़ने लगते हैं. कुछ कुत्ते भौंकने लगते हैं. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.’
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक