गाजियाबाद. तीन कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलन को भारतीय किसान यूनिय के नेता राकेश टिकैत ने जन-जन का आंदोलन बताया. उन्होंने कहा कि किसानों के साथ हर वर्ग जुड़ गया है. उन्होंने कहा कि यह अंदर की बात है. अब फोर्स भी हमारे साथ है. शुक्रवार को राजस्थान से आए प्रतिनिधिमंडल ने भाकियू नेता से मुलाकात की. यूपी गेट पर उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा है कि इस बार 15 अगस्त का झंडा दिल्ली से दूर हिमालय की गोद में फहराया जाएगा.
राकेश टिकैत ने कहा कि मैं दिल्ली से दूर किसी गांव में जाकर झंडा फहराने वाले कार्यक्रम का हिस्सा बनूंगा. जहां आज तक शायद ही कोई सरकार का प्रतिनिधि पहुंचा होगा. टिकैत ने देशभर के किसानों से अपील है कि इस स्वतंत्रता दिवस पर किसान अपने घरों की छतों पर, गाड़ियों पर और यूपी गेट के किसान यहां अपने-अपने अस्थाई झोपड़ियों पर झंडा फहराएंगे.
बता दें कि कई दिन पहले तक कुछ किसान संगठन दिल्ली के अंदर तिरंगा फहराने पर अड़े हुए थे, लेकिन राकेश टिकैत के इस एलान के बाद दिल्ली में तिरंगा फहराने के कयास खत्म हो गए हैं. शुक्रवार को टिकैत ने राजस्थान से आए किसानों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की. इनमें महिलाएं और पुरुष शामिल रहे. सभी ने राकेश टिकैत को अपनी समस्याएं बताकर समाधान की मांग की.
टिकैत ने आश्वासन दिया कि खाप पंचायत के बीच में सभी का न्याय होगा. सरकार पर निशाना साधकर कहा कि यह सरकार चुप बैठी है, मगर इसकी चुप्पी को समझना होगा. मंच पर संबोधन के बाद राकेश टिकैत ने किसानों के साथ बैठक की.