चंदौली. किसान नेता राकेश टिकैत ने चंदौली में किसानों से कहा कि भारतीय किसान यूनियन ने 26 नवंबर को देश के सभी राज्यों की राजधानी में एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है. उस दिन किसान राजभवन का घेराव करेंगे. उन्होंने सभी किसानों को 26 नवंबर को लखनऊ आने का निमंत्रण दिया और आग्रह किया कि किसान हित के लिए सभी आगे आएं.
गुजरात, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली एमसीडी चुनावों के बीच भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने यूपी के चंदौली में किसानों की एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिस देश में विपक्ष कमजोर होता है वहां तानाशाही का जन्म होता है. यहां भी तानाशाही का जन्म हो चुका है. इसके बाद तानाशाही के खिलाफ आंदोलन होते हैं और भारत में आंदोलन शुरू हो चुका है.
चंदौली में गुजरात चुनाव को लेकर मीडिया की ओर से पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ये लोग सभी चुनाव जीत लेंगे, लेकिन बेईमानी से जीतेंगे. गुजरात में लोगों के बोलने पर आजादी नहीं है, वहां जाकर आप देखिए. किसान आंदोलन में गुजरात का एक भी आदमी नहीं आया था.
इसे भी पढ़ें – गोला उपचुनाव : किसान नेता राकेश टिकैत बोले- BJP बेईमानी से जीती है, चुनाव आयोग, कोर्ट सब इनके हैं…
राकेश टिकैत ने किसानों से निवेदन करते हुए कहा कि आप लोग अपना ट्रैक्टर तैयार रखिए, कभी भी आंदोलन की जरूरत पड़ सकती है. ट्रैक्टर खेतों में और सड़क पर दोनों जगह चलता है. बता दें कि 26 नवंबर 2020 को ही तीन कृषि कानूनों के खिलाफ देशव्यापी अंदोलन की शुरुआत हुई थी. 25 अक्टूबर को संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं की खेती-किसानी के मुद्दों को लेकर बैठक हुई थी.