संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) के बैनर तले शंभू और खनौरी बॉर्डर पर 309 दिनों से अपनी मांगों के लिए प्रदर्शन जारी है। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल पिछले 22 दिनों से अनशन पर बैठे हैं।
केंद्र सरकार की चुप्पी के चलते किसान आंदोलन ने अब नया रुख ले लिया है। इसी कड़ी में किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने अमृतसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जनता, गायक, रागी और कारोबारी समुदाय से आंदोलन में समर्थन की अपील की है।
309 दिन का संघर्ष और नेताओं की चुप्पी
सरवन सिंह पंधेर ने कहा, “हम 309 दिनों से संघर्ष कर रहे हैं। हमारे साथी जगजीत सिंह डल्लेवाल अनशन पर बैठे हैं, लेकिन सत्ताधारी और विपक्षी पार्टियां हमारी मांगों को अनदेखा कर रही हैं। किसी को भी जगजीत सिंह डल्लेवाल की चिंता नहीं है।”
उन्होंने पंजाब के गायकों, सिख धर्म के रागी-ढाडी समूहों और व्यवसायियों से अपील की कि वे एकजुट होकर इस किसान आंदोलन को मजबूत करें।
18 दिसंबर को रेल रोको आंदोलन
पंधेर ने बताया कि 18 दिसंबर को अमृतसर और पंजाब के अन्य हिस्सों में विभिन्न स्थानों पर किसान संगठन रेल रोको आंदोलन करेंगे। ये प्रदर्शन सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगा। अमृतसर के देवीदासपुरा, ब्यास, जम्मू रेलवे लाइन, और डेरा बाबा नानक रेलवे लाइन जैसे स्थानों पर ट्रेनों को रोककर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
उन्होंने वकीलों, दुकानदारों और ट्रांसपोर्टरों से भी अपील की कि वे रेलवे ट्रैक पर आकर किसानों का समर्थन करें।
गायकों और कलाकारों से अपील
सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि कुछ पंजाबी गायकों ने नाराजगी जताई थी कि जब ईडी और एनआईए की रेड उनके खिलाफ पड़ी थीं, तब किसानों ने उनका साथ नहीं दिया। इस पर उन्होंने कहा, “हम पंजाब के कलाकारों को बताना चाहते हैं कि किसान हमेशा आपके साथ खड़े हैं। यदि भविष्य में आपको जरूरत पड़ेगी, तो किसान आपके साथ खड़े होंगे।”

जनता से सहयोग की अपील
किसान नेता ने कहा, “हम पंजाब के हर नागरिक से अपील करते हैं कि वे कल के 3 घंटे के प्रदर्शन को सफल बनाएं ताकि केंद्र सरकार तक हमारी आवाज पहुंच सके।”
उन्होंने कहा कि प्रदर्शन के दौरान रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को होने वाली परेशानियों के लिए किसानों की ओर से खाने-पीने की व्यवस्था की जाएगी।
- गोवा नाइट क्लब अग्निकांड: लूथरा ब्रदर्स का बिजनेस पार्टनर गिरफ्तार, जारी था लुकआउट सर्कुलर, इधर जमींदोज हुआ बर्च बाय रोमियो लेन
- MP Morning News: सीएम डॉ मोहन आज इन विभागों की करेंगे समीक्षा, सिंगरौली में पेड़ों की कटाई पर कांग्रेस का प्रदर्शन, भोपाल में बिजली रहेगी गुल
- National Morning News Brief: राहुल गांधी बोले- BJP-RSS का सरकारी संस्थाओं पर कब्जा; इंडिगो CEO ने नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू के सामने जोड़े हाथ; मां की जाति के आधार पर बेटी को मिला जाति सर्टिफिकेट; वोटर कार्ड पर बुरी फंसी सोनिया गांधी
- छत्तीसगढ़ के प्रथम शहीद वीर नारायण सिंह का बलिदान दिवस आज, अंग्रेजी हुकूमत ने 1857 को रायपुर के बीच चौक में दी थी फांसी
- 10 दिसंबर का इतिहास : अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस की घोषणा… गुजरात में देश की पहली होवरक्राफ्ट सेवा की शुरूआत… जानिए अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं


