नई दिल्ली। आवारा मवेशी किसानों के लिए किसी सिर दर्द से कम नहीं होते. ये आवारा जानवरों के खेतों में घुसकर किसानों की फसलों को बर्बाद कर देते हैं. इससे किसानों का काफी नुकसान होता है. किसान मवेशियों से सुरक्षा के लिए फसलों की रखवाली भी करते हैं, इसके बावजूद भी झुंड बनाकर मवेशी खेत में घुस कर फसलों को चट कर जा रहे हैं. इस समस्या से बचने के लिए एक किसान ने गजब का देसी जुगाड़ बनाया है.
देखें वीडियो –
आपको बता दें कि इस देसी जुगाड़ का वीडियो एक एक्स यूजर ने (पूर्व ट्वीटर) पर शेयर किया गया है. ये देसी जुगाड़ सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. किसान ने घरेलू जुगाड़ का इस्तेमाल किया है, जिसमें उसने कुछ कांच की बोतलों का इस्तेमाल किया है. जब वे एक-दूसरे से जोर से टकराती हैं और तेज आवाज करती हैं. यह सुनकर आवारा जानवर फसलों को नुकसान पहुंचाने नहीं आते.
यह देसी जुगाड़ किसानों के लिए बहुत उपयोगी हो सकता है क्योंकि यह आवारा जानवरों को आपके खेतों से दूर रखेगा, इससे आपके खेतों को कोई नुकसान नहीं होगा. फसल आते ही किसान को फसल खराब होने का बहुत डर रहता है. फसलों को आवारा मवेशियों से बचने के लिए किसान के इस जुगाड़ को देख हर कोई इसकी तारीफ कर रहा है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक