दिल्ली. महाराष्ट्र में भाजपा और शिवसेना के बीच खींचतान के चलते अब तक सरकार का गठन नहीं हो पाया है. राज्य में इसको लेकर अनिश्चितता का माहौल है.
अब महाराष्ट्र के बीड जिले के एक किसान ने बकायदा जिले के कलेक्टर को चिट्ठी लिखकर निवेदन किया है कि जब तक सरकार नहीं बन जाती तब तक उसे ही सीएम बना दिया जाय ताकि तब तक वह किसानों और जनता के रुके काम निपटा सके.
केज तालुका के वडमौली निवासी किसान श्रीकांत विष्णु गडाले ने बीड कलेक्टर कार्यालय को पत्र लिखकर अपनी इच्छा जाहिर की.
उन्होंने पत्र में लिखा कि जब किसान परेशान हैं, शिवसेना और भाजपा मुख्यमंत्री पद के मुद्दे को सुलझा पाने में असफल रही हैं तो मुद्दा सुलझने तक मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी मुझे दे देनी चाहिए.