रायपुर। केंद्रीय कृषि कानून के विरोध में छत्तीसगढ़ में किसान लगातार आंदोलन कर रहे हैं. आज राजधानी रायपुर के टिकरापारा स्थित भवन में किसान नेताओं ने एक बैठक आयोजित की. बैठक में किसान नेताओं ने कानून के विरोध में लगातार आंदोलन को जारी रखने का निर्णय लिया है.

किसान नेता जनकलाल ठाकुर ने कहा कि शनिवार को रायपुर के अंबेडकर चौक में शाम 4 बजे मोदी सरकार का पुतला दहन कर प्रदर्शन किया जाएगा. कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली में किसानों आंदोलन जारी है. किसान नेताओं और सरकार के बीच अब तक कोई निर्णय नहीं हो सका है.

गौरतलब है कि नए कृषि सुधार कानूनों को रद्द करने पर अड़े किसान संगठन लगातार केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. अब तक किसान संगठनों के साथ विवाद खत्म करने के लिए की गई सारी कोशिशें बेकार साबित हुई हैं. किसानों को पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के जरिए कृषि कानूनों की अच्छाइयां गिनाने की कोशिशें भी बेकार गई हैं. किसान साफ कर चुके हैं कि वह कृषि कानूनों की अच्छाइयां जानने नहीं, बल्कि उसको रद्द करवाने के लिए दिल्ली आए हैं.