बागपत। यूपी में किसान आंदोलन को मजबूत बनाने के लिए बागपत में आज किसानों की महापंचायत सभा रखी गई थी. इस सभा में भारी मात्रा में किसानों का जन सैलाब उमड़ पड़ा. मुजफ्फरनगर के बाद बागपत में किसानों की महापंचायत में भारी संख्‍या में किसान और किसान नेता पंचायत स्‍थल पर पहुंचे.

भाकियू के राजेंद्र चौधरी ने महापंचायत में कहा कि आंदोलन को मजबूती के साथ लड़ना है. बड़ौत में चल रहे धरना को बलपूवर्क हटाने व राकेश टिकैत के आंसुओं का हिसाब लेने का वक्त आ गया है.

आप पार्टी के सोमेंद्र ढाका ने कहा कि वह धरने पर बैठे किसानों पर लाठीचार्ज की निंदा करते है. तीनों कानून प्रधानमंत्री ने पूंजीपतियों के हित में बनाए है. राकेश टिकैत ने हनुमान बनकर संजीवनी देने का काम किया. उन्होंने कहा कि बागपत में यह दूसरे नंबर का धरना प्रदर्शन था. अब गाजीपुर में किसान आंदोलन के तीसरे चरण में भी महापंचायत का आगाज किया जाएगा. हम इसे बंद नहीं होने देंगे.