रायपुर। नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने आरंग विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रसनी में साहू समाज के कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि साहू समाज जागरूक समाज है. खेती-किसानी और छत्तीसगढ़ के विकास में साहू समाज का महत्वपूर्ण योगदान है. साहू समाज मेहनत करने वाला और विकास की राह में आगे बढ़ने वाला समाज है.
छत्तीसगढ़ की सरकार भी संत माता कर्मा, दानवीर भामाशाह के बताए हुए मार्गों में चल रही है.सभी समाजों को साथ लेकर सामाजिक समरसता का माहौल कायम कर रही है. उन्होंने कहा कि किसान अन्न उपजाते हैं. सबकी भूख मिटाते हैं. उनकी नजर में किसान किसी भगवान से कम नहीं है. किसानों का हमेशा सम्मान करना चाहिए. छत्तीसगढ़ की सरकार किसानों का महत्व जानती है. इसलिए उनके स्वाभिमान और सम्मान का हमेशा ख्याल रखती है.
मंत्री डॉ डहरिया ने कहा कि राज्य में सबसे अधिक कीमत में धान की खरीदी की जा रही है. कोविड के समय किसानों को राजीव गांधी न्याय योजना के माध्यम से धान का अंतर राशि दी गई, जिससे छत्तीसगढ़ में मंदी का कोई असर नहीं दिखाई दिया. उन्होंने बताया कि 36 में से 24 वादे सरकार ने पूरे कर दिए हैं. आने वाले दिनों में शेष वादों को भी पूरा कर दिया जाएगा.
मंत्री डॉ डहरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में रामवनगमन पथ को विकसित किया जा रहा है. स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार देने की पहल की जा रही है. शिक्षाकर्मियों का संविलयन करने के साथ नई भर्तियां की जा रही है. पुलिस और कालेज में प्राध्यापकों भर्ती की जा रही है. इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष चंदशेखर चंद्राकर, जनपद अध्यक्ष खिलेश देवांगन,कोमल साहू, वतन चंद्राकर सहित साहू समाज के लोग उपस्थित थे.