रायपुर. राजनांदगांव में कांग्रेस के किसान आंदोलन पर कटाक्ष करते हुए प्रदेश के कृषि मंत्री बृजमोेहन अग्रवाल ने कांग्रेस पर किसानों को बहकाने और बरगलाने का आरोप लगाया है. अग्रवाल ने कहा कि पूरे देश में सबसे सुखी किसान छत्तीसगढ़ में हैं. बृजमोहन अग्रवाल ने कहा आज जब पूरे देश मे किसान परेशान हैं वहीं छत्तीसगढ़  इकलौता राज्य है जहां किसान सुखी हैं. इसलिए विपक्षी दल किसानों को बेवजह भड़काने का काम कर रहे हैं. कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने दावा किया की कि छत्तीसगढ़ में कोई भी  किसान कर्ज की वजह से आत्महत्या नहीं किया है.  जो भी आत्महत्या के मामले सामने आए हैं उनके पीछे कारण दूसरा रहा है.  यहां एक भी प्रकरण ऐसा नहीं है जिसमें कर्ज के दबाव में किसी किसान ने आत्महत्या की हो.

सबसे ज्यादा बीमा की राशि छत्तीसगढ़ के किसानों को

कृषि मंत्री ने जानकारी दी कि प्रदेशभर में किसानों को 1300 करोड़ रुपये बीमा की राशि के रूप दी जा रही है. अब तक 1200 करोड़ दिया जा चुका है. किसानों ने 127 करोड़ रुपये प्रीमियम दिया था. 12 लाख 94 हजार 189 किसानों ने बीमा करवाया था. उसमें से 5 लाख से ज्यादा किसानों को बीमा की राशि का वितरण हो चुका है. अग्रवाल ने कहा कि देश में सबसे ज्यादा बीमा की राशि छत्तीसगढ़ के किसानों को दी गई है.  इसके साथ ही 1706 करोड़ रुपये किसानों को धान बोनस का दिया जा चुका है. जबकि सूखा प्रभावित किसानों को 567 करोड़ रुपये का मुआवजा आरबीसी 6(4) के तहत दी गई है.
कुल मिलाकर इस साल 3400 करोड़ रुपये की सहायता किसानों को दी गई है.

पर्याप्त मात्रा में बीज का भंडारण

कृषि मंत्री ने कहा खाद्य बीज की डिमांड बढ़ गई है इसके बावजूद पर्याप्त मात्रा में बीज का भंडारण है. इस साल किसानों को 8 लाख 23 हजार क्विंटल बीज उपलब्ध कराने की योजना है. इस समय तक 7 लाख क्विंटल बीज संग्रहित हो गया है. पिछले साल 20 जून तक 2 लाख 32 हजार क्विंटल बीज उठाया था इस वर्ष 2 लाख 29 हजार क्विंटल बीज उठाया जा चुका है.
2017 में कुल 8 लाख 73 हजार मीट्रिक टन उर्वरक किसानों ने लिया था. इस साल 10 लाख 70 हजार मीट्रिक टन खाद उपलब्ध कराने की योजना है. खाद्य का उठाव भी बढ़ गया है. पिछले वर्ष किसानों ने 3100 करोड़ का लोन लिया था. इस वर्ष 3500 करोड़ का लोन किसानों को देने की तैयारी है.

कांग्रेस गंदी चाल चल रही- बृजमोेहन

प्रेस से बात करते हुए मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में किसान और कृषि को लेकर तिल का ताड़ बनाया जा रहा है  कांग्रेस की गंदी चाल में किसान ना आये. उन्होंने कहा कि किसान सरकार से नाराज नहीं हैं. अग्रवाल ने किसानों से कहा डरने वाली कोई बात नहीं है हम जनता को वस्तु स्थिति से अवगत कराना चाहते हैं.