संगरूर। पंजाबी मुख्यमंत्री भगवंत मान के गृह जिले में आज बवाल होने के हालात नजर आ रहे हैं. इलाके को छावनी में तब्दील कर दिए गया है, जिसका कारण वहां पर लगातार हो रही विरोध हैं. ब्लागर भाना सिद्धू की रिहाई को लेकर आज किसान संगठनों ने मुख्यमंत्री के संगरूर स्थित घर को घेरने और प्रदर्शन का ऐलान किया था. पुलिस ने किसान नेताओं को रास्ते में ही रोक दिया गया है. बड़ी संख्या में वहां पुलिस बल लगाया गया है.
किसानों का कहना है कि जो हक और सच की लड़ाई लड़ता है, सरकार उसके खिलाफ केस दर्ज करेगी तो हम उसके हक में जरूर उतर कर आएंगे. उन्होंने कहा कि धोखाधड़ी करने वाले ट्रैवल एजैंटों के खिलाफ भाना सिद्धू ने आवाज उठाई, लेकिन पंजाब सरकार ने ट्रैवल एजैंटों पर कार्रवाई करने की बजाय भाना सिद्धू के खिलाफ झूठे पर्चे दर्ज कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.
किसानों का कहना है कि भाना सिद्धू एक समाजसेवी है, सिद्धू किसानों के हक की बात करते हैं. सरकार को चाहिए कि वह भाना सिद्धू की मदद करे, न कि उसके खिलाफ झूठे पर्चे दर्ज करे। किसानों ने मांग की है कि भाना सिद्धू के खिलाफ दर्ज केस को वापस ले अन्यथा पंजाब भर के पूरे किसान भाना सिद्धू के हक में खड़े हो जाएंगे.
बता दें कि, विरोध में शामिल होने वाले कई किसान नेताओं को पुलिस ने पकड़ लिया है. वहीं कुछ प्रदर्शन करने के लिए सड़क पर उतरे किसानों पर भी कार्रवाई की गई है. इन सभी के बीच में खबर यह भी है कि पुलिस ने रुलदू सिंह मानसा को घर में ही हाउस अरेस्ट कर लिया है. उन्होंने अपने सोशलल मीडिया अकाउंट पर लाइव होकर कहा कि वह संगरूर के लिए रवाना ही होने जा रहे थे कि इतने में पुलिस उनके घर पर पहुंच गई.
गौरतलब है कि, करीब 15 किसान संगठनों ने शनिवार को मुख्यमंत्री के घर का घेराव करने का पहले ही ऐलान कर चुका था. इसके बाद ही संगरूर और मानस में किसान नेताओं को हाउस अरेस्ट किया गया था. इसके साथ ही फिरोजाबाद, अमृतसर, बठिंडा समय कई जिलों के टोल प्लाजा बंद करने के ऐलान किया गया था. हालत को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक