सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला राजधानी भोपाल से सामने आया है। जहां एक किसान रिश्वत से तंग आकर मंत्री के बंगले पहुंचा गया। उसने मंत्री जी से शपथ पत्र में पटवारी के खिलाफ शिकायत की। जिस पर मंत्री ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।

शपथ पत्र में की शिकायत

यह पूरा मामला जिले के हुजुर तहसील के बिसनखेड़ी है। किसान ने बताया कि पटवारी बहुत परेशान करता है। मेरी जमीन गायब कर दी। काम के बदले रिश्वत की मांग रहा है। पटवारी ने 35 हजार मांगे थे, जिसमें से मैंने 28 हजार रुपए दे भी दिए। इसे लेकर राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा के पास आया था। जहां मैंने शपथ पत्र में पटवारी के खिलाफ शिकायत की है। किसान ने बताया कि मंत्री ने मामले में कार्रवाई की बात कही है।

एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, Video: नवनिर्मित विमानतल का ऊपरी छज्जा गिरा, अधिकारी की कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त, मंत्री राकेश बोले- हादसे की लेंगे जानकारी

राजस्व मंत्री ने लिया संज्ञान

वहीं राजस्व मंत्री करण सिंह ने इस पूरे मामले में संज्ञान लिया हैं। उन्होंने कहा कि कई लोगों में विकृति है। राक्षस आत्मा जिसमें घुस जाती है, वो फिर वैसे ही काम करता है। किसान से रिश्वत का मामला सामने आया है। संबंधित अधिकारियों को जांच के निर्देश दिया है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

पहले ही दिन नाफरमानी: समय पर दफ्तर नहीं पहुंचे सरकारी कर्मचारी, कई विभागों की खाली मिली कुर्सियां, कैमरा देख दौड़ते भागते आए नजर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m