सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला राजधानी भोपाल से सामने आया है। जहां एक किसान रिश्वत से तंग आकर मंत्री के बंगले पहुंचा गया। उसने मंत्री जी से शपथ पत्र में पटवारी के खिलाफ शिकायत की। जिस पर मंत्री ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।
शपथ पत्र में की शिकायत
यह पूरा मामला जिले के हुजुर तहसील के बिसनखेड़ी है। किसान ने बताया कि पटवारी बहुत परेशान करता है। मेरी जमीन गायब कर दी। काम के बदले रिश्वत की मांग रहा है। पटवारी ने 35 हजार मांगे थे, जिसमें से मैंने 28 हजार रुपए दे भी दिए। इसे लेकर राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा के पास आया था। जहां मैंने शपथ पत्र में पटवारी के खिलाफ शिकायत की है। किसान ने बताया कि मंत्री ने मामले में कार्रवाई की बात कही है।
राजस्व मंत्री ने लिया संज्ञान
वहीं राजस्व मंत्री करण सिंह ने इस पूरे मामले में संज्ञान लिया हैं। उन्होंने कहा कि कई लोगों में विकृति है। राक्षस आत्मा जिसमें घुस जाती है, वो फिर वैसे ही काम करता है। किसान से रिश्वत का मामला सामने आया है। संबंधित अधिकारियों को जांच के निर्देश दिया है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक