बदायूं. पत्‍नी और बच्‍चों के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंचे एक किसान ने खुद को आग लगा ली. किसान ने पुलिस पर प्रताड़ि‍त करने का आरोप लगाया है. एसएसपी दफ्तर पहुंचकर किसान ने खुद पर पेट्रोल छिड़का और जब तक कोई कुछ समझ पाता आग लगा ली. झुलसे किसान को जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्‍टरों ने उसे बरेली हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

जानकारी के अनुसार किसान का नाम कृष्‍णपाल है. वह बदायूं के सिविल लाइन्‍स थाना क्षेत्र के रसूलपुर का रहने वाला है. 20 दिन पहले गेहूं के उसके खेत में दबंगों ने आग लगा दी थी. आरोप है कि इस मामले की शिकायत करने के बावजूद मंडी चौकी पर तैनात चौकी इंचार्ज ने कोई कार्रवाई नहीं की. पिछले कुछ दिनों से वह थाने और अधिकारियों के दफ्तरों के चक्‍कर काट रहा था, लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही थी. किसान का आरोप है कि कार्रवाई की बजाए पुलिसकर्मियों ने खुद ही फैसला कर दिया और दबाव बनाने लगे. 

इसे भी पढ़ें – बुजुर्ग किसान दंपती की लाश मिलने से फैली सनसनी, इधर जहर खाकर युवक ने की आत्महत्या, आधी रात को कार में मिला शव

किसान के परिवार ने आरोप लगाया कि मंडी चौकी के पुलिसकर्मियों ने आरोपियों से सांठगांठ कर ली. इसी वजह से उसके मामले में अभी तक कार्रवाई नहीं की गई. उल्‍टे पुलिसकर्मी उस पर आरोपियों से समझौते का दबाव बनाते रहे. दु:खी होकर उसने आज एसएसपी ऑफिस पहुंचकर आत्‍मदाह की कोशिश की. किसान ने खुद पर पेट्रोल छिड़का और आग लगा ली. किसान को जलता देख आसपास मौजूद लोगों ने आग बुझाई और किसान को तत्‍काल अस्‍पताल पहुंचाया गया.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक