रेणु अग्रवाल, धार। मध्यप्रदेश के धार जिले में किसान की गोली मारकर हत्या (farmer shot dead) कर दी गई है। बुजुर्ग किसान खेत में लगे फसलों की सिंचाई कर रहा था। तभी बदमाशों ने किसान के सीने में गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाशों ने वारदात को अंजाम किसान के घर से डेढ़ किमी दूर उसके खेत पर दिया। सूचना मिलते ही रिंगनोद और सरदारपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर घटनास्थल से साक्ष्यों को इकट्ठा किया। घटना  रिंगनोद में पुलिस चौकी क्षेत्र के बिछिया घाटी कती है। 

 इसे भी पढ़ेः MP के स्वास्थ्य मंत्री को ढूंढिए और जीतिए इनामः कांग्रेस ने प्रभुराम चौधरी पर इनाम घोषित किया, जानिए खोजने वालों को पुरस्कार में क्या मिलेगा

दरअसल किसान नानूराम पाटीदार मोहल्ला रिंगनोद का रहने वाला है। इसका खेत घर से डेढ से 2 किमी दूर बीछिया घाट पर है। बुजुर्ग किसान पिछले दो साल से खेत पर ही रहकर खेती कर रहा था। घर वाले हर दिनों दोनों समय का खाना पहुंचाते थे। किसान नानूराम  रविवार रात तकरीबन 8 बजे फसलों की सिंचाई कर रहा था। रात करीब 8 बजे के करीब हथियारों से लैस बदमाशों ने गोली मार दी। किसान का पुत्र राधेश्याम पाटीदार जब खाना देने खेत पर गया तो अपने पिता नानुराम को गंभीर हालत में देखकर घटना की सूचना रिश्तेदार और पुलिस को दी। सूचना मिलते ही रिंगनोद चौकी के विजय वास्केल और सरदारपुर थाना प्रभारी अभिनव शुक्ला एफएसएल अधिकारी पिंकी मेहराडे मौके पर पहुंचकर जांच की।

इसे भी पढ़ेः BREAKING: रायसेन में दो कारों की भिड़ंत में 8 लोग गंभीर रूप से घायल, इधर मंदसौर में यात्रियों से भरी बस पलटी

पुलिसमामले की जांच में जुटी 

गंभीर घायल किसान को सरदारपुर अस्पताल इलाज के लेकर पहुंचे। हालात गंभीर होने के कारण किसान को धार जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हालांकि धार ले जाते समय रास्ते में ही किसान की मौत हो गई। किसान को सरदारपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

इसे भी पढ़ेः जेल में बंद बदमाश का VIDEO वायरल: मिलने आए किसी व्यक्ति ने जेल के अंदर बना लिया वीडियो, अब उसी के अकाउंट से इंस्टाग्राम में हुआ पोस्ट, जेल प्रशासन में हड़कंप

पुलिस परिजनों से भी कर रही पूछताछ 
रिंगनोद चौकी प्रभारी विजय वासकेले ने कहा कि अभी यह नहीं कहा जा सकता कि बदमाश किसी लूटपाट के इरादे से आए थे। पुलिस परिजनों और अन्य से पूछताछ कर रही है। आरोपी को जल्द पकड़ लिया जाएगा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus