Viral Video. अपनी जमीन को लेकर किसान आए दिन सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाते रहते हैं. ये कभी नक्शे में त्रुटि सुधार तो कभी ऑनलाइन रकबा सुधार के लिए पटवारी और तहसील ऑफिस जाते रहते हैं. कहीं-कहीं किसानों और राजस्व विभाग के अधिकारियों के बीच विवाद भी हो जाता है. एक तहसीलदार का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही तहसीलदार ने हाथ उठाने की कोशिश की तो किसान ने जोर से थप्पड़ जड़ दिया. थप्पड़ पड़ते ही तहसीलदार जमीन पर गिर गए.
पूरा मामला उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद का है. जसराना तहसील क्षेत्र के गांव नगला तुर्सी का में जमीनी विवाद सुलझाने तहसीलदार राजस्व टीम के साथ पहुंचे थे. किसी बात को लेकर विवाद होने पर तहसीलदार ने हाथ उठा दिया. इतने में एक किसान भड़क गया और तहसीलदार को थप्पड़ जड़ दिया. थप्पड़ इतना भारी था कि तहसीलदार जमीन पर गिर पड़े. पुलिस ने किसान समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने शांति भंग की कार्रवाई की तो एसडीएम ने दोनों को जेल भेज दिया है.
थप्पड़ पड़ते ही गिर गए तहसलीदार
बताया जा रहा है कि थाना जसराना के गांव नगला तुर्सी में जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा है. एक पक्ष ने अवैध रूप से जमीन पर कब्जा करने की शिकायत की थी. इसी मामले को सुलझाने के लिए तहसीलदार जसराना लालता प्रसाद राजस्व टीम के साथ गांव में पहुंचे. इस दौरान दूसरे पक्ष के धर्मेंद्र और वीरेश्वर मौके पर आए. इसके बाद तहसीलदार और राजस्व टीम से भी झगड़ा हो गया. इतने में तहसीलदार ने हाथ उठा दिया. यह देख किसान ने तहसीलदार को जोरदार थप्पड़ मार दिया.
किसान समेत दो लोगों को भेजा जेल
थप्पड़कांड के बाद तहसीलदार और राजस्व टीम पूरी तरह से घबरा गई. टीम ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिसकर्मियों ने दोनों को गाड़ी के अंदर बिठा दिया. जहां तहसीलदार भी पीछे बैठने जा रहे थे. तभी अंदर बैठे आरोपी किसान ने उन्हें लात मारकर जमीन पर गिरा दिया. उसके बाद तहसीलदार आगे बैठे. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए दोनों युवकों के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई करते हुए एसडीएम के सामने पेश किया. एसडीएम ने दोनों को जेल भेज दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
देखिए वीडियो-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक