नागेन्द्र निषाद, अभनपुर। नेता-प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व कृषि मंत्री चन्द्रशेखर साहू, पूर्व अपैक्स बैंक अध्यक्ष अशोक बजाज व अन्य कार्यकर्ता अभनपुर के ग्राम तोरला पहुंचे. यहां आत्महत्या करने वाले किसान के घर जाकर शोक संतप्त परिवार को ढाढस बंधाया. साथ ही पार्टी की ओर से परिवार को सांत्वना राशि 21 हजार रुपए सौंपा. कौशिक ने प्रकाश की मौत पर राज्य सरकार और क्षेत्रीय विधायक धनेन्द्र साहू को आड़े हाथों लेते हुए प्रकाश के परिजनों को 25 लाख रुपए की मुआवजा राशि और एक सदस्य को शासकीय नौकरी देने की मांग की.
कौशिक ने कहा कि पूरे प्रदेश में नकली दवा,अमानक खाद व नकली बीज के कारण पूरे प्रदेश में आत्महत्या कर रहे है, इसके बाद भी किसानों की चिंता प्रदेश की सरकार कभी नही कर रही है. जिसके चलते लगातार किसान आत्महत्या को विवश है. वहीं पिछले करीब एक माह के भीतर करीब पांच किसानों ने प्रदेश में आत्महत्या की है. इसके साथ ही एक साल के भीतर करीब 233 किसानों व खेतीहरों ने प्रदेश में आत्महत्या की है. हर दूसरे दिन एक किसान प्रदेश में आत्महत्या को विवश है. इसके बाद भी प्रदेश सरकार को कोई चिंता नहीं है.
बता दें कि किसान प्रकाश तारक ने मंगलवार सुबह 9 बजे एक खेत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इस पर भाजपा द्वारा प्रकाश के आत्महत्या के वास्तविक कारणों का पता लगाने 3 सदस्यीय जांच समिति गठित की गई थी. समिति के सदस्य गुरुवार को ग्राम पहुंचे और प्रकाश के खेत का निरीक्षण कर उसके परिजनों और ग्रामवासियों से बात की. जिनके आधार पर समिति ने मीडिया को बयान दिया था कि मृतक प्रकाश की फसल में बीमारी लगने और आर्थिक स्थिति खराब रहने के कारण उसने आत्महत्या की है. हालांकि क्षेत्रीय विधायक धनेन्द्र साहू विभिन्न साक्ष्यों के आधार पर अब तक इससे इंकार किया है.