अनिल सक्सेना, रायसेन। धान तुलाई नहीं होने से परेशान किसान ने अपने ट्रैक्टर में आग लगा (Farmer set his tractor on fire) दिया। मामला रायसेन जिले के गैरतगंज कृषि उपज मण्डी समिति (Garatganj Agricultural Produce Market Committee) का है। यहां किसान ट्रैक्टर पर कृषि उपज मंडी में धान बेचने गया था। किसान पांच दिन इंतजार करता रहा। धान खरीदी का अंतिम दिन बीतने पर व्यापारी ने किसान का धान खरीदने से इंकार कर दिया। इसके बाद  परेशान अन्नदाता ने खुद के ही ट्रैक्टर में पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया। 

इसे भी पढ़ेः पत्नी को निर्वस्त्र कर दोस्तों के सामने परोस देता था कलयुगी पति, वहीं बैठकर करवाता था गैंगरेप, 5 लोगों ने कई बार किया दुष्कर्म, मेट्रोमोनियल वेबसाइट के जरिए प्रेम जाल में फंसाया था, छत्तीसगढ़ की है पीड़िता

मध्य प्रदेश सरकार मुखिया शिवराज सिंह खुद को किसानों हितैषी कहते हैं। लेकिन मध्यप्रदेश में किसानों की जमीनी हकीकत क्या है ये किसी से छिपी नहीं है। मध्यप्रदेश में पिछले दिनों एक किसान से 50 पैसे प्रति क्विंटल के हिसाब से प्याज खरीदने का वीडियो वायरल हुआ था। वहीं मंदसौर की कृषि उपज मंडी में उचित दाम नहीं मिलने पर किसान ने  लहसुन के ढेर में पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी थी। ताजा मामला रायसेन जिले के गैरतगंज कृषि उपज मण्डी समिति का है।

इसे भी पढ़ेः BIG BREAKING: पंचायतों में वित्त अधिकार को लेकर आज खत्म हो सकता है सस्पेंस, सीएम शिवराज प्रशासनिक समितियों और उनके प्रधान से करेंगे बातचीत 

डांगरवाड़ा गांव का किसान रविन्द्र जैन गैरतगंज कृषि उपज मंडी में धान बेचने गया था। मंडी में तुलाई करा रहे व्यापारी पंकज जैन किसान की धान खरीदने से मना कर दिया। जिसकी अंतिम तिथि पास होने से परेशान किसान ने अपनी धान की खरीदी ना होने से अपने ही टैक्टर में आग लगा दी।

इसे भी पढ़ेः ठोक दे निहाल…. ग्वालियर में हर्ष फायरिंग का एक और वीडियो वायरल, युवक ने घाटक हथियारों से चलाई गोली

पिछले 5 दिनों से धान बेचने के इंतजार में था 
किसान रविन्द्र जैन ने कहा कि मैं यहां पिछले 5 दिनों से धान बेचने के इंतजार में हूं। लेकिन मेरे द्वारा लाई गई धान को व्यापारी पंकज  ने यह कह कर लेने से मना कर दिया की इसमें कुछ लाल दाने है। लेकिन मेरे द्वारा लाई गई धान से ज्यादा खराब धान को यहां धड़ल्ले से खरीदा जा रहा है। मैं इस प्रताड़ना से परेशान हो गया था इसलिए मैंने अपने ट्रेक्टर मे आग लगा दी।

इसे भी पढ़ेः MP पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई, राज्य और केंद्र सरकार की याचिकाओं पर एक साथ होगी सुनवाई 

आश्चर्य की बात तो यह है कि कृषि उपज मण्डी समिति के सर्वेयर ने जिस धान को रिजेक्ट कर दिया था इस घटना के तुरंत बाद ही धान तोलना शुरू कर दिया था। अब सवाल यह उठता है कि अगर वह धान सरकार के मापदंडों में रिजेक्ट होने लायक थी तो आखिर उसे क्यों खरीदा गया?

इसे भी पढ़ेः MP में आजः बीजेपी मिशन- 2023 का करेगी आगाज, BJP प्रवक्ताओं की बैठक में प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव विपक्ष पर हमला करने के सिखाएंगे गुर 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus