टोंक. राजस्थान के टोंक में चार पीने गए एक किसान की मामूली विवाद में बदमाशों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। मामला टोंक जिले के मेहंदवास थाना क्षेत्र का है। किसान को अंदरूनी चोट लग गई। इस दौरान किसान के रिश्तेदार ने बीच-बचाव किया तो बदमाशों ने उसको भी पीटा, जिससे वह भी चोटिल हो गया। हमले के बाद आरोपी गाड़ी लेकर फरार हो गए। थानाधिकारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि महुआ निवासी गोपाल गुर्जर (50) पुत्र मोतीलाल गुर्जर अपने साले के लड़के भरतराज गुर्जर निवासी संथली के साथ रविवार रात करीब 10.30 बजे गांव से करीब 5 किलोमीटर दूर हाईवे पर अरनियानील के पास होटल में चाय पीने गया था।

चार पीने के दौरान कुर्सी पर बैठने को लेकर 4-5 लोगों से उसकी कहासुनी हो गई। इन लोगों ने गोपाल गुर्जर के साथ लात-घूंसों से जमकर मारपीट की। जब भरत ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो उन लोगों ने उसको भी पीटा। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी गाड़ी लेकर फरार हो गए। मारपीट में गोपाल गुर्जर को अंदरूनी चोट आई थी, जिसको सआदत अस्पताल में भर्ती कराया गया। देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

परिजनों ने किया हंगामा
किसान की मौत होने के बाद परिजन और ग्रामीणों ने हंगामा किया और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। थानाधिकारी ने बताया कि अभी तक मर्डर के कारण सामने नहीं आए हैं। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया और अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।