बीएसएफ व पुलिस ने संयुक्त अभियान के तहत ढाणी बच्चन सिंह के खेतों में अफीम की खेती कर रहे किसान को गिरफ्तार किया है। खेत में लगे बारह सौ अफीम के पौधे बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
थाना सदर पुलिस के एएसआई गुरनाम सिंह ने बताया कि पुलिस और बीएसएफ द्वारा सरहदी इलाके में संयुक्त तौर पर गश्त की जा रही थी। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि ढाणी बच्चन सिंह के करीब एक खेत में अफीम की खेती की हुई है। पुलिस और बीएसएफ की ओर से संयुक्त तौर पर खेत में दबिश दी गई तो वहां 1200 के करीब अफीम के पौधे जिनका वजन 13 किलो 400 ग्राम है, बरामद हुए। फिलहाल इस मामले में थाना सदर पुलिस ने आरोपी हिम्मत सिंह वासी ढाणी बचन सिंह दाखली चक्क खीवा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
आरोपी हिम्मत सिंह ने पुलिस से कहा कि वह नशे का आदी है। नशे की पूर्ति के लिए उसके द्वारा खुद ही अपने ही खेत में अफीम की खेती की थी। पुलिस के मुताबिक आरोपी खेत में पौधों के बीच से घास निकाल रहा था। वहीं पर आरोपी ने पशुओं का चारा और धनिया की खेती की हुई थी। इसके अलावा उसने धनिया के साथ कुछ अलग अफीम के पौधे लगाए हुए थे।
- रायपुर की श्वेता दीवान बनीं CG सिविल जज परीक्षा की टॉपर: डिलिवरी के बाद बच्चे की देखभाल करते हुए हासिल की सफलता, पति और परिवार को दिया श्रेय
- JP Nadda Visit in CG : साय सरकार के 1 साल पूरे होने पर 13 दिसंबर को होगा भव्य कार्यक्रम, डिप्टी सीएम साव बोले- बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन
- पंगू सिस्टम को शर्म नहीं आती… ट्रायसाइकिल के लिए दर-दर की ठोकरें का खा रहा दिव्यांग, 300 रुपये देकर मजदूर की पीठ पर पहुंचा कलेक्ट्रेट, आखिर कहां सो रहे जिम्मेदार?
- International Geeta Festival: CM डॉ मोहन यादव बोले- शिक्षा की परंपरा से प्रदेश और उज्जैन का बहुत पुराना नाता
- BREAKING: उत्तराखंड में 5 IPS अफसरों का तबादला, जानिए किसे मिली कहां की जिम्मेदारी…