वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है. खेत की रखवाली करने गए किसान पर एक युवक ने कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी हत्या कर दी. घटना से गांव में सनसनी फैल गई. वहीं आरोपी के घटना को अंजाम देने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. जिससे वह घायल हो गया. आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. यह पूरा मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम कर्रा का है. मृतक किसान की पहचान लोचन धुरी (65 वर्ष) के रूप में हुई है.
मामले में पुलिस से मिली जानकरी के मुताबिक,आज सुबह करीब 6:30 बजे मस्तूरी थाना में फोन से सूचना मिली की ग्राम कर्रा में किसी व्यक्ति ने फरहदा निवासी लोचन धुरी व्यक्ति के गले में कुल्हाड़ी से हमला कर दिया गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान पुलिस ने देखा की ग्राम गतौरा मुख्य मार्ग पर जेके कॉलेज के पास रोड में एक व्यक्ति लहू लूहान पड़ा हुआ था, जिसे 108 के माध्यम से तत्काल सिम्स बिलासपुर रवाना किया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
वहीं मामले में मृतक के पुत्र और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मृतक अपने खेत देखने के लिए फरहदा गांव से आया हुआ था. इस दौरान बैकुंठपुर निवासी परमेश्वर पैकरा ने उसके गले पर कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी. आरोपी के घटना को अंजाम देते हुए कुछ लोगों ने देखा और उसे पकड़ लिया. मामले में आरोपी को पुलिस हिरासत में लेकर के उससे पूछताछ की. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि होटल का पता पूछने के दौरान विवाद होने पर गुस्से में आकर उसने हत्या कर दी. आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक