संगरूर. धान की खरीद और डी. ए.पी. खाद की कमी के विषय कर कोई ठोस निर्णय नहीं निकलने से किसान बेहद नाराज है. यही नाराजगी उनके आक्रोश बनाकर अब सामने आ रही है. किसानों द्वारा आज 26 अक्टूबर को कई हाइवे में चक्काजाम किया जा रहा है. यह दोपहर 1 बजे से शुरू हो गया है.

किसानों द्वारा  मोगा, संगरूर, फगवाड़ा और बटाला में सड़कें जाम कर प्रदर्शन किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि किसानों द्वारा दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक सभी मुख्य हाईवे जाम किए जाएंगे. इस संबंध में ऐलान किसान-मजदूर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक ने चंडीगढ़ के किसान भवन में एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किया.

हाईवे चक्काजाम: चक्काजाम के चलते

यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोग आवाजाही के लिए घंटो परेशान हो रहे हैं या तो फिर उन्हें दूसरे मार्ग से जाने की व्यवस्था करनी पड़ रही है. कई यात्री ऐसे भी हैं जिन्हें इसकी सूचना नहीं है और वह चक्कर जाम वाले स्थान तक आकर फिर लौट रहे हैं. किसानों की यह समस्या लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बनती जा रही है. इस बारे में किसान नेताओं का कहना है कि हम सड़क जाम नहीं करना चाहते लेकिन आज मुद्दा किसान की जिंदगी और मौत का बन गया है.