रेणु अग्रवाल, धार। धार जिले के सरदारपुर तहसील में किसानों ने आदिम जाति सेवा सहकारी समिति पर अपनी उपज नहीं तोले जाने से आक्रोशित होकर अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया. इस दौरान किसानों ने जय जवान-जय किसान और शिवराज सरकार हाय-हाय के नारे लगाए.
किसानों का कहना है कि समर्थन मूल्य पर पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होने 10 दिन बाद भी उनकी उपज नहीं तोली गई है. जिसके चलते प्रबंधन की लापरवाही का खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है. यहां पर बारिश के आसार के चलते किसानों की उपज को ढंकने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है. जिससे उनकी चिंता बढ़ गई है.
इसे भी पढ़ें ः अजब-गजब : कोरोना से मुक्ति दिलाने श्मशान घाट में हुआ बगुलामुखी हवन, संक्रमण को खत्म करने दी आहुतियां
दरअसल प्रदेश में मौसम खराब होने के कारण कई जिलों में जमकर बारिश हो रही है, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है. वहीं समिति की लापरवाही का ये आलम है कि उपज लेने को तैयार नहीं है. वहीं समिति के इस रवैये से परेशान होकर किसानों ने शनिवार को अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया. इस दौरान सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल को इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच गए. उन्होंने किसानों को बताया कि जिनके उपज का पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन हो चुका है, उनकी उपज की जल्द खरीदी होगी.
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक