रायपुर। मध्यप्रदेश के बाद छत्तीसगढ़ में किसान आंदोलन का आगाज होने जा रहा है। प्रदेश भर में 16 जून को किसानों चक्काजाम का ऐलान किया है। किसानों ने इस आंदोलन में किसी भी राजनीतिक दल से समर्थन नहीं मांगा है। लेकिन कांग्रेस और छ.ग. जनता कांग्रेस ने इस आंदोलन को अपना समर्थन दे दिया है.
अजीत जोगी ने 16 जून को होने वाले किसान आंदोलन का समर्थन किया है। जोगी ने कहा वे किसानों के हर आंदोलन के साथ है। किसानों के मुद्दे पर पार्टी कोई राजनीति नहीं करेगी। लेकिन 16 जून को होने वाले चक्काजाम में जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ता भी किसानों के सड़क पर उतरेंगे।
वहीं कांग्रेस पार्टी ने किसानों के आंदोलन का समर्थन किया है। कांग्रेस प्रवक्ता ज्ञानेश शर्मा ने कहा कि 16 जून को किसानों की ओर से किये जाने वाले चक्काजाम में कांग्रेस कार्यकर्ता किसानों के साथ सड़क पर उतरेंगे। पार्टी किसान हित में हर लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है।