दिल्ली. दिल्ली की ओर बढ़ रहे किसान बैरिकेडिंग तोड़कर दिल्ली में घुस गए हैं. हालांकि पुलिस इन्हें रोकने के लिए पानी की बौछारों और आंसू गैस के गोलों का इस्तेमाल कर रही है.

इस समय किसान साहिबाबाद से होकर वैशाली के रास्ते कौशाम्बी से आनंद बिहार जाने वाले रास्ते से आगे बढ़ रहे हैं. किसानों के साथ महिला किसानों ने भी अपनी कमर कस ली है. वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि किसानों को यूपी गेट से आगे नहीं जाने दिया जाएगा। मौके पर आरएएफ और भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. बार्डर को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. किसानों को गिरफ्तार करने के लिए बसों का भी इंतजाम किया गया है.

किसानों के दिल्ली कूच ने दिल्ली बॉर्डर पर हिंसक रूप से लिया है. पुलिस किसानों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस का भी इस्तेमाल कर रही है किसानों को रोकने के लिए पूरे यमुनापार में धारा-144 लगा दी गई है और यूपी से दिल्ली में प्रवेश करने के सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है.

यूपी गेट पर किसानों द्वारा बैरीकेड तोड़ने पर पुलिस ने लाठी चार्ज शुरू कर दिया है. साथ ही पुलिस भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले और रबर बुलेट का भी इस्तेमाल कर रही है. इससे पहले पुलिस ने बैरीकेड तोड़ने से रोकने के लिए किसानों पर वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया था. बावजूद किसान नहीं माने और ट्रैक्टर चढ़ाकर बैरीकेड़ तोड़ दिए. काफी संख्या में किसान दिल्ली में प्रवेश कर चुके हैं.