जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में धान खरीदी को लेकर किसानों ने आज शुक्रवार को बड़ा प्रदर्शन किया। वेयर हाउस एसोसिएशन के साथ मिलकर किसानों ने कई घंटों तक सड़क पर चक्काजाम प्रदर्शन कर दिया। जिसके बाद कई किलोमीटर दूर तक गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। किसानों और वेयर हाउस एसोसिएशन की मांग है कि जिन वेयरहाउस को ब्लैकलिस्टेड किया गया है वहीं पर उनका धान तोला जाए।

IFS PROMOTION BREAKING: नए साल से पहले वन विभाग के अधिकारियों को मिला तोहफा, उत्तम कुमार शर्मा बने APCCF, इन अफसरों को भी मिला प्रमोशन, देखें पूरी लिस्ट

किसानों ने स्लॉट बुक करने के बाद वेयर हाउस ब्लैक लिस्ट करने की बात कहते हुए प्रदर्शन किया। हालांकि काफी देर तक समझाइश के बाद उन्होंने अपना प्रदर्शन समाप्त किया। दरअसल जबलपुर में धान खरीदी मामले में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया था।

MP IPS PROMOTION BREAKING: 18 आईपीएस अफसरों का प्रमोशन, इन्हें बनाया गया DIG, आदेश जारी 

जांच के लिए भोपाल से 20 सदस्यीय टीम जबलपुर आई और पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत की थी। जांच टीम की रिपोर्ट के बाद जिला आपूर्ति नियंत्रक अधिकारी, जिला विपणन अधिकारी, वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन के रीजनल मैनेजर सहित चार शाखा प्रबंधकों को निलंबित किया गया था, इसके साथ ही प्रशासन ने 36 वेयर हाउसों को ब्लैक लिस्ट कर दिया था।

मोहन सरकार का बड़ा एक्शन: 6 विद्युत् अधिकारियों पर गिरी बिजली; अफसरों का घटाया वेतन, बैठाई गई विभागीय जांच

इसके बाद नाराज किसानों ने वेयर हाउस एसोसिएशन के साथ मिलकर प्रदर्शन किया। किसानों का कहना का कहना है कि पहले उनके हजारों क्विंटल धान को स्टॉक कर लिया गया। इसके बाद वेयर हाउस को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया। कुछ लोगों का कहना है कि धरना  राजनीतिक इशारे पर हो रहा है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus