हंसराज गुप्ता, खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन में किसानों को इस बार फिर कपास का बीज नहीं मिल रहा है। जिससे नाराज हो कर किसानों ने अनाज मंडी के सामने चक्काजाम कर जमकर हंगामा किया। वहीं कल बुधवार को कृषि उपज मंडी में लंबी-लंबी लाइन में लग किसान कृषि विभाग बीज से टोकन ले रहे थे। अब बीज के खत्म होने से किसान नाराज है। इधर मामले की जानकारी लगते ही मौके पर एएसपी तरुणेंद्र बघेल, एसडीएम भास्कर गाचले पुलिस बल के साथ पहुंचे हैं।

स्कूल से लौट रही छात्रा को ले गए गुजरात, कई दिनों तक किया रेप, नाबालिग से कराई मजदूरी; अब मां-बेटे को मिली ये सजा…

दरअसल, खरीफ सीजन में खेत तैयार करने के बाद किसानों को अब कपास बीज के बुआई की चिंता परेशान करने लगी है। किसान अपने खेत में बुआई करना चाहते है, लेकिन बीज की किल्लत से और टोकन मिलने के बाद भी बीज नहीं मिलने से नाराज किसानों ने आज सुबह से ही हंगामा करना शुरू कर दिया है।

किसानों के चक्काजाम से चित्तौड़गढ़ भुसावल पर वाहनों की लम्बी लाइन लग गई। जिससे आने जानें वाले लोगों ने परेशान हो कर पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद एएसपी तरुणेंद्र बघेल, एसडीएम भास्कर गाचले पुलिस बल के साथ मौके पहुंचे ओर मामला शांत कराने का प्रयास करने लगे।

कोर्ट का आदेश नहीं मानती पुलिस! 69 मामलों में नहीं की FIR, 11 थानों के टीआई पर जताई नाराजगी, जानिए क्या है मामला

किसानों ने बताया कि निमाड़ प्रमुख फसल कपास के राशि और आशा कंपनी के बीज का आज टोकन मिलना था, लेकिन नहीं मिला। बता दें कि भीषण गर्मी में बीज के लिए किसान, महिला और बच्चे, बुजुर्ग टोकन लेने सुबह से ही मंडी में पहुंचे थे। जिसके बाद बीज खत्म होने से किसानों ने नाराज हो कर चक्का जाम कर विरोध किया। किसानों का आरोप है कि बीज की कालाबाजारी हो रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H