लक्ष्मी कांत बंसोड़, बालोद. प्रदेश में कोरोना पांव पसार रहा है. हर रोज नए मामलों की संख्या में इजाफा हो रहा है. कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए जिले में धारा 144 लागू की गई है. इसके बाद भी जिले के डौंडी तहसील कार्यालय के सामने सैकड़ों लोग आंदोलन कर धारा 144 का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं.

यहां 14 पुलिस अफसर हुए कोरोना संक्रमित, पुलिस स्टेशन सील

बता दें कि किसान नेता बड़कू लाल, ग्राम पंचायत आड़ेझर सरपंच भीखम भुवार्य, दल्लीराझरा नगरपालिका उपाध्यक्ष सन्तोष देवांगन के नेतृत्व में सैकड़ों किसान फसल बीमा, सूखा से राहत, कर्जमाफी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए भारी संंख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.

एडीएम से बदसलूकी: भाजपा नेता को तीन महीने बाद जेल, डराने धमकाने सहित सहित SC/ST एसटी एक्ट के तहत जुर्म दर्ज

बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच इतनी बड़ी संख्या में धरना प्रदर्शन कि अनुमति देना भारी पड़ सकता है. जिसका नतीजा जिलेवासियों के साथ पूरे प्रदेश को भुगतना पड़ सकता है.

आश्चर्य की बात तो यह है कि लोगों के द्वारा धारा 144 का उल्लंघन करने के बाद भी प्रशासन कार्रवाई नहीं कर रही है.

इसे भी पढ़ेंः स्वास्थ्य मंत्री और नेता प्रतिपक्ष के बाद अब ये विधायक कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए लोगों से की अपील