सुशील सलाम, कांकेर। सरकार गरीबों और किसानों की सहायता के लिए योजनाएं लाती हैं ताकी उनकी मदद हो सके. लेकिन कई बार प्रशासनिक लापरवाही के चलते लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ ही नहीं मिल पाता है. ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के कांकेर से सामने आया है, जहां जिम्मेदारों की गलती और लापरवाही के चलते लगभग 2 साल से एक लाभार्थी को मिलने वाली PM किसान सम्मान निधी की राशि गलत अकाउंट में डाला जा रहा है. गरीब किसान परिवार मदद की उम्मीद में लगातार बैंक और सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहा है.

कांकेर की सुभाष वार्ड निवासी ऐश्वर्या देवांगन के खाते (1654010129367) में जो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का पैसा आना चाहिए, वो महाराष्ट्र के कोल्हापुर में किसी अन्य व्यक्ति के खाते (092610510002105) में क्रेडिट होता रहा है. पीड़ित लाभार्थी ने इस मामले की शिकायत कृषि उपसंचालक अधिकारी से भी की थी, लेकिन अब तक योजना की कोई राशि उसके खाते में नहीं आई.

लाभार्थी के शिकायत के बाद जिला कृषि उप संचालक ने 7 दिसंबर 2023 में महाराष्ट्र के कोल्हापुर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के ब्रांच मैनेजर को पत्र लिखकर भी जानकारी दी और लाभार्थी ऐश्वर्या के खाते में योजना की राशि ट्रांसफर करने के लिए कहा था. इसके बाद भी अब तक ऐश्वर्या के खाते में पीएम सम्मान निधी की राशी नहीं पहुंच सकी. ऐसी स्थिति में अब ऐश्वर्या देवांगन का गरीब किसान परिवार सरकारी दफ्तरों और बैंक के चक्कर काटने को मजबूर हो रहे हैं.

गरीब किसान परिवार का कहना है कि हम बार-बार अधिकारियों और बैंक के चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन कोई भी इस मामले को लेकर गंभीरता से काम नहीं कर रहा है. बैंक के कर्मचारी हमें महाराष्ट्र के कोल्हापुर जाओ और जिसके खाते में पैसा जा रहा है, उसे बंद करवाने की बात बोल रहे हैं.
जानिए क्या कहते हैं जिम्मेदार:
वहीं कांकेर कलेक्टर नीलेश कुमार क्षीर सागर का कहना है कि इस मामले में कार्रवाई करते हुए कृषि विभाग को अवगत करवाया गया है. जल्द ही किसान का पैसा दिला दिया जाएगा और संबंधित किसी अन्य राज्य में पैसा गया है, उसे भी वापस लाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी…

अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या इस मामले में इस गरीब किसान परिवार को उनके हक का पैसा मिल पाता है या कि नहीं…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें