लखनऊ. सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार में किसानों को प्रताड़ित किया जा रहा है. कर्ज और महंगाई से तबाह किसानों के लिए भाजपा सरकार की गलत नीतियां जानलेवा साबित हो रही हैं.

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की नीतियां किसान विरोधी और पूंजीपतियों की समर्थक हैं. सरकार की गलत नीतियों से बड़े-बड़े पूंजीपति बैंकों का हजारों करोड़ रूपए लेकर विदेश भाग गए. भाजपा सरकार ने पूंजीपतियों का लाखों करोड़ रूपया माफ कर दिया. उत्तर प्रदेश में कुछ हजार रूपये कर्ज वसूली में किसान की जान ले ली जा रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के इशारे पर कर्ज वसूली के नाम पर बैंक कर्मी किसानों को बेइज्जत करते हैं, तरह-तरह से प्रताड़ित करते हैं. मंगलवार को लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ के जमालपुर गांव में भूमि विकास बैंक कर्मचारियों की संवेदनहीनता ने किसान छोटेलाल की जान ले ली. किसान ने बैंक से 60,000 का कर्ज लिया था.

इसे भी पढ़ें – अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर बोला हमला, कहा- BJP राज में शासन-प्रशासन हो गया अराजक, अब अधिवक्ता तोड़ देंगे इसका अहंकार

सपा प्रमुख ने कहा कि जानकारी मिली है कि बैंक के लोग 60 हजार रुपए का ब्याज समेत तीन लाख रुपए वसूलने आए थे. बैंक अधिकारियों ने किसान छोटे लाल को घंटों जीप में बिठाए रखा. प्रताड़ना से आहत किसान की मौत हो गई. इससे पहले बुन्देलखंड के जिलों में कर्ज से डूबे कई किसान आत्महत्या कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसानों को लेकर संवेदनहीन बनी हुई है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक