लखनऊ. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि भाजपा सरकार में किसान बेहाल है. भाजपा की नीतियां सिर्फ और सिर्फ पूंजीपतियों को लाभ देने वाली हैं. धान की फसल तैयार है, लेकिन प्रदेश में किसानों के धान की खरीद की कोई व्यवस्था नहीं है. एमएसपी के नाम पर सरकार सिर्फ ढोंग कर रही है.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने जारी बयान में कहा कि डीजल, खाद, बीज, कीटनाशक सब महंगा है. भाजपा की डबल इंजन सरकार ने किसानों को धोखा दिया. अब चुनाव सामने देख कर भाजपा सरकार किसानों के बरगलाने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रही है. भाजपा की गलत नीतियों और काले कृषि कानूनों के विरोध में 700 से ज्यादा किसान शहीद हो गए. भाजपा सरकारों में फसल बिचौलिए लूट रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा ने किसानों और जनता को जितना परेशान किया है, उतना अब तक की किसी सरकार ने नहीं किया है.
इसे भी पढ़ें – सूदखोर से परेशान होकर रिक्शा चालक ने बेटे को बेचने के लिए गले पर लगाया तख्ता, अखिलेश यादव बोले- कोई तो सरकार को जगाए
अखिलेश यादव ने एक्स के जरिये दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर छात्रा के साथ मोबाइल की लूट की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि जब सरकार सोती हुई या कुछ करती हुई न दिख रही हो तो अपराध रोकने के लिए विपक्ष को कहना ही पड़ेगा कि सुप्त भाजपा-लुप्त भाजपा.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक