पंजाब में किसान संगठन अपनी मांगों को लेकर धरने-प्रदर्शन कर रही है। ऐसे में जानकारी मिली है कि किसान अब 28 सितंबर को रेल रोकों आंदोलन करने जा रहे हैं जिसे लेकर 16 किसान संगठन द्वारा आज चंडीगढ़ में रणनीति बनाई जाएगी।

किसान संगठनों के आगू मिलकर एक सांझी रूपरेखा तैयार करेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गत दिनों उक्त किसान संगठनों ने चंडीगढ़ की ओर कूच किया था। इस दौरान किसानों की गिरफ्तारियां की गई थीं और जेलों भेज दिया गया था।

Rail Roko Morcha from 28th September


किसान संगठनों ने केंद्र सरकार और पंजाब सरकार दोनों पर आरोप लगाए हैं। जिक्रयोग्य है कि आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों के परिजनों को नौकरी देने, खेत-मजदूरों को कर्जे माफ करने, किसानों को मुआवजा देने, दर्ज हुए मामलों को वापिस लेने आदि से संबंधित मांगें नहीं मानी गई है, को लेकर किसान मोर्चा खोलने जा रहें हैं।