नई दिल्ली। राष्ट्रीय किसान महासंघ के आह्वान पर किसानों ने सोमवार को दिल्ली के जंतर मंतर में अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गए हैं। किसान स्वामीनाथन आयोग की अनुशंसा और कर्जमुक्ति को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। धरने में देश के सभी राज्यों से हजारों की संख्या में किसान दिल्ली पहुंचे।
छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संघटन भी इस महाधरने में शामिल हुआ। धरनें में शामिल किसानों को संबोधित करते हुये छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन के संयोजक राजकुमार गुप्ता ने कहा कि पहले दिल्ली का ठग प्रसिद्ध था, अब तीन साल से दिल्ली में ठगों की सरकार चल रही है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतर्राष्ट्रीय ठग के रूप में ठगों की सरकार के मुखिया हैं। उन्होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि उन्होने किसानों के साथ तीन ठगी किया है
1 स्वामीनाथन आयोग की अनुसंशा लागू करने का वायदा करके किसानों का वोट लिया और सरकार बनाने के बाद मुकर गये,
2 किसानों को सबका विकास का सब्जबाग दिखाकर ठगा और
3 अच्छे दिन आने का सपना दिखाकर किसानों को ठगा है
बाद में दोपहर 2 बजे हजारों किसान नीति आयोग का घेराव करने निकल पड़े, आयोग के कार्यालय पहुंचने से पहले ही नई दिल्ली पुलिस ने सभी किसानों को गिरफ्तार कर लिया और विशेष रूप से बनाए गए अस्थाई जेल में रखा, गिरफ्तारी देने वालों में छत्तीसगढ़ के किसान भी शामिल थे। जेल में बंद किसानों ने जंतर मंतर में अनिश्चित कालीन घरना जारी रखने का निर्णय लिया है।