संगरूर। किसानों की मांगों को लेकर आठ दिनों से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सुरक्षा को लेकर बेहद गंभीर नजर आ रहे हैं। 25 नवंबर को खनौरी बॉर्डर से आधी रात को हिरासत में लेने की घटना से किसान सतर्क हो गए हैं। अब खनौरी बॉर्डर पर मोर्चा स्थल पर किसानों ने डल्लेवाल की सुरक्षा कड़ी कर दी है।
डल्लेवाल के आसपास अब किसान तैनात नजर आ रहे हैं। इसके लिए अब वह तरह तरह के जतन कर रहे हैं। 40-40 किसान वालंटियर हाथों में लाठियां लेकर तीन लेयर में 24 घंटे पहरा दे रहे हैं। आठ घंटे में इनकी शिफ्ट बदलती रहती है।

किसी को नहीं मिलने की इजाजत
डल्लेवाल से किसी को भी मुलाकात करने की इजाजत नहीं है। उनसे केवल संगठन के आला नेता, मेडिकल टीम व मीडिया को ही मिलने दिया जाता है। सेहत को ध्यान में रखते हुए उनसे कम से कम बातचीत के लिए समय दिया जाता है।
- कश्मीर में आतंकियों के आकाओं ने अपनाई नई रणनीति: अब जिनका क्रिमिनल रिकॉर्ड क्लियर, उनक दिमाग में जिहादी जहर घोलकर बना रहे टेररिस्ट
- चुनाव आयोग की टीम ने राज्यपाल को सौंपी नव निर्वाचित 243 विधायकों की लिस्ट, 40 दिन बाद प्रदेश में खत्म हुई आदर्श आचार संहिता
- MP TOP NEWS TODAY: धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा में CM डॉ मोहन, नगर पालिका अध्यक्ष को बीजेपी ने 6 साल के लिए किया निष्कासित, महाकाल के दरबार में एक्ट्रेस जयाप्रदा, फॉरेस्ट गार्ड भर्ती में मिलेगी 50 प्रतिशत की छूट, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
- जलप्रपात में पिकनिक के दौरान हादसा : गहरे पानी में डूबा युवक, बचाने गया दोस्त भी बहा
- राज्य के विकास के लिए CM धामी ने प्रवासी उत्तराखंडी अधिवक्ताओं के साथ किया गहन विचार-मंथन, कानून व्यवस्था को सुदृढ़, पारदर्शी और…

