संगरूर। किसानों की मांगों को लेकर आठ दिनों से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सुरक्षा को लेकर बेहद गंभीर नजर आ रहे हैं। 25 नवंबर को खनौरी बॉर्डर से आधी रात को हिरासत में लेने की घटना से किसान सतर्क हो गए हैं। अब खनौरी बॉर्डर पर मोर्चा स्थल पर किसानों ने डल्लेवाल की सुरक्षा कड़ी कर दी है।
डल्लेवाल के आसपास अब किसान तैनात नजर आ रहे हैं। इसके लिए अब वह तरह तरह के जतन कर रहे हैं। 40-40 किसान वालंटियर हाथों में लाठियां लेकर तीन लेयर में 24 घंटे पहरा दे रहे हैं। आठ घंटे में इनकी शिफ्ट बदलती रहती है।

किसी को नहीं मिलने की इजाजत
डल्लेवाल से किसी को भी मुलाकात करने की इजाजत नहीं है। उनसे केवल संगठन के आला नेता, मेडिकल टीम व मीडिया को ही मिलने दिया जाता है। सेहत को ध्यान में रखते हुए उनसे कम से कम बातचीत के लिए समय दिया जाता है।
- सहरसा में उम्मीदवार का भड़काऊ बयान वायरल, बढ़ सकती है नेताजी की मुश्किलें, विवादित बयान ने राजनीतिक और सामाजिक हलकों में मची खलबली
- बालाघाट में टाइगर का आतंक: 3 हाथियों की टीम के साथ सर्चिंग कर रहा वन विभाग, मूवमेंट के बाद भी पकड़ से बाहर
- वोटरों को रोका गया, EVM से हुई छेड़छाड़…अमित मालवीय का TMC पर बड़ा आरोप ; अभिषेक बनर्जी की जीत को बताया फर्जी
- बड़हरा में सियासी हलचल के बीच राजद को बड़ी राहत, रघुपति यादव की घर वापसी से बदला चुनावी समीकरण
- अद्भुत, आलौकिक, अविस्मरणीयः 26 लाख से अधिक दीयों से जगमगा उठी रामनगरी, गिनीज वर्ल्ड बुक रिकार्ड में अयोध्या का नाम हुआ दर्ज