संगरूर। किसानों की मांगों को लेकर आठ दिनों से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सुरक्षा को लेकर बेहद गंभीर नजर आ रहे हैं। 25 नवंबर को खनौरी बॉर्डर से आधी रात को हिरासत में लेने की घटना से किसान सतर्क हो गए हैं। अब खनौरी बॉर्डर पर मोर्चा स्थल पर किसानों ने डल्लेवाल की सुरक्षा कड़ी कर दी है।
डल्लेवाल के आसपास अब किसान तैनात नजर आ रहे हैं। इसके लिए अब वह तरह तरह के जतन कर रहे हैं। 40-40 किसान वालंटियर हाथों में लाठियां लेकर तीन लेयर में 24 घंटे पहरा दे रहे हैं। आठ घंटे में इनकी शिफ्ट बदलती रहती है।

किसी को नहीं मिलने की इजाजत
डल्लेवाल से किसी को भी मुलाकात करने की इजाजत नहीं है। उनसे केवल संगठन के आला नेता, मेडिकल टीम व मीडिया को ही मिलने दिया जाता है। सेहत को ध्यान में रखते हुए उनसे कम से कम बातचीत के लिए समय दिया जाता है।
- संघ के 100 सालः मोहन भागवत बोले- भारत को विश्व गुरु बनाने के उद्देश्य से हुई थी RSS की स्थापना, आरएसएस को भाजपा के चश्मे से देखना गलत
- ‘ऐसे नेताओं को चौराहे पर खड़ा कर…’, हिजाब विवाद पर विधायक आईपी गुप्ता का बड़ा बयान, जानें और क्या कहा?
- जालंधर के पास एनकाउंटर, कोहरे का फायदा उठाकर भागे आरोपी
- Korba-Raigarh News Update : डीजल टैंकर और ऑल्टो कार के बीच भिड़ंत, 1 की मौत… मनरेगा से महात्मा गांधी का नाम हटाने पर कांग्रेस करेगी विरोध प्रदर्शन… रायगढ़ जिले में पावर कम्पनी का बनेगा नया शहर संभाग
- Delhi CM Attack Case: दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता अटैक केस में दोनों आरोपियों पर आरोप तय, कोर्ट बोला- पहली नजर में ये हत्या के प्रयास का मामला


