संगरूर। किसानों की मांगों को लेकर आठ दिनों से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सुरक्षा को लेकर बेहद गंभीर नजर आ रहे हैं। 25 नवंबर को खनौरी बॉर्डर से आधी रात को हिरासत में लेने की घटना से किसान सतर्क हो गए हैं। अब खनौरी बॉर्डर पर मोर्चा स्थल पर किसानों ने डल्लेवाल की सुरक्षा कड़ी कर दी है।
डल्लेवाल के आसपास अब किसान तैनात नजर आ रहे हैं। इसके लिए अब वह तरह तरह के जतन कर रहे हैं। 40-40 किसान वालंटियर हाथों में लाठियां लेकर तीन लेयर में 24 घंटे पहरा दे रहे हैं। आठ घंटे में इनकी शिफ्ट बदलती रहती है।

किसी को नहीं मिलने की इजाजत
डल्लेवाल से किसी को भी मुलाकात करने की इजाजत नहीं है। उनसे केवल संगठन के आला नेता, मेडिकल टीम व मीडिया को ही मिलने दिया जाता है। सेहत को ध्यान में रखते हुए उनसे कम से कम बातचीत के लिए समय दिया जाता है।
- UP के सियासी गलियारे में सीएम के दिल्ली दौरे की चर्चा, प्रदेश संगठन के मुखिया को लेकर सुगबुगाहट, किसे मिलेगी मिलेगी कुर्सी?
- बीमा क्लेम के लिए रची साजिश, 4 घंटे में हुआ पर्दाफाश, फरियादी ही निकला अपराधी
- संजय सिंह ने PM मोदी से संसद में मांगा जवाब, कहा- ‘ट्रंप के दबाव में था भारत का सीजफायर, कहां है पहलगाम हमले के आतंकी’
- CG News : रिश्वतखोर बाबू गिरफ्तार, तहसील कार्यालय में ACB की कार्रवाई से मचा हड़कंप
- पहले पीटा, फिर चटवाया थूक… आदिवासी बहुल राज्य में दबंगों का आतंक, 70 साल के बुजुर्ग के साथ की हैवानियत