संगरूर। किसानों की मांगों को लेकर आठ दिनों से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सुरक्षा को लेकर बेहद गंभीर नजर आ रहे हैं। 25 नवंबर को खनौरी बॉर्डर से आधी रात को हिरासत में लेने की घटना से किसान सतर्क हो गए हैं। अब खनौरी बॉर्डर पर मोर्चा स्थल पर किसानों ने डल्लेवाल की सुरक्षा कड़ी कर दी है।
डल्लेवाल के आसपास अब किसान तैनात नजर आ रहे हैं। इसके लिए अब वह तरह तरह के जतन कर रहे हैं। 40-40 किसान वालंटियर हाथों में लाठियां लेकर तीन लेयर में 24 घंटे पहरा दे रहे हैं। आठ घंटे में इनकी शिफ्ट बदलती रहती है।
किसी को नहीं मिलने की इजाजत
डल्लेवाल से किसी को भी मुलाकात करने की इजाजत नहीं है। उनसे केवल संगठन के आला नेता, मेडिकल टीम व मीडिया को ही मिलने दिया जाता है। सेहत को ध्यान में रखते हुए उनसे कम से कम बातचीत के लिए समय दिया जाता है।
- चलती गाड़ी बनी आग का गोलाः अचानक धू-धू कर जल उठी THAR, जानिए फिर चालक का क्या हुआ?
- Delhi Election Voting: दिल्ली में शाम 5 बजे तक 57.70% वोटिंग, सबसे ज्यादा नार्थ-ईस्ट में 63.83% मतदान
- Bihar News: मूर्ति विसर्जन के दौरान 4 युवक डूबे, SDRF ने किया रेस्क्यू , एक ही हालत गंभीर
- Delhi Exit Poll 2025: दिल्ली में फिर AAP सरकार या BJP करेगी कमाल, कांग्रेस का ‘पंजा’ करेगी खेल? थोड़ी देर में एग्जिट पोल के नतीजे
- जेल प्रहरी की गुंडई! दोस्तों के साथ मिलकर की सब-इंस्पेक्टर की पिटाई, Video Viral होते ही पुलिस ने दबोचा