कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में किसानों ने कृषि उपज मंडी के थोक व्यापारियों के खिलाफ हल्ला बोल दिया है। सैंकड़ों की संख्या में पहुंचे किसानों ने मटर की सही कीमत नहीं मिलने पर मंडी के गेट के सामने जाम लगा दिया। किसानों का कहना है कि व्यापारी उनसे बेहद कम दाम में मटर मांग रहे हैं। हम अपना नुकसान कर कैसे मटर दे सकते हैं।

दर्दनाक हादसा: नहर में एंबुलेंस गिरने से डॉक्टर की मौत, प्रसूता को ले जा रहे थे अस्पताल

दरअसल कृषि उपज मंडी में मटर की बिक्री करने सैंकड़ों की तादात में किसान पहुंचे थे। किसान ने बताया कि मटर मंडी तक लाने में 10 रुपए पड़ता है लेकिन व्यापारी 30 रुपए बोरी मांग रहे हैं। 25 हजार  से 30 हजार तक की लागत पहले ही चली गई। उसके ऊपर यहां लाने का खर्चा अलग। मगर व्यापारी संगठन अठन्नी रुपए मांग रहे हैं। 

विधायक के विजय जुलूस में हवाई फायर: युवकों ने पहले कार से की आतिशबाजी, फिर पिस्टल लहराकर चलाई दनादन गोलियां

किसानों ने कहा कि व्यापारियों ने दोपहर  2 बजे से खरीदी बंद कर दी। जिसकी वजह से मंडी के बाहर किसानों ने वाहन खड़ा कर जाम कर दिया। बता दें जबलपुर के आस पास की जगहों पर मटर उत्पादन किया जाता है। इस साल मटर की पैदावार अच्छी हुई है जिसके बाद किसान ट्रकों में भरकर मटर की बिक्री के लिए मंडी पहुंचे हैं। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus