रायपुर. चंदन की खेती से जुडक़र किसान करोड़पति बन सकते हैं. बशर्तें उन्हें धैर्य के साथ चंदन की खेती करनी होगी. अगर किसान आज चंदन के पौधे लगाते हैं तो 15 साल बाद किसान अपने उत्पादन को बाजार में बेचकर करोड़ों रुपए कमा सकते हैं. देश में किसी भी भू-भाग में चंदन की खेती की जा सकती है. इसकी नर्सरी लगाने की तो इसका एक पौधा 100-150 रुपये तक की कीमत पर मिलता है. किसान चाहें तो एक हेक्टेयर भूमि पर 600 पौधे लगा सकते हैं. ये ही पौधे अगले 12 साल में पेड़ बनकर 30 करोड़ रुपये तक का शुद्ध लाभ दे सकते हैं. चंदन के एक पेड़ से ही लगभग 6 लाख रुपये तक की कमाई हो जाती है.
चंदन के बीज / पौधे / मिट्टी
चंदन की खेती के लिए किसानों को सबसे पहले चंदन के बीज या फिर छोटा सा पौधा या लाल चंदन के बीज लेने होंगे जो कि बाजार में उपलब्ध है. चंदन का पेड़ लाल मिट्टी में अच्छी तरह से उगता है. इसके अलावा चट्टानी मिट्टी, पथरीली मिट्टी और चूनेदार मिट्टी में भी ये पेड़ उगाया जाता है. हालांकि गीली मिट्टी और ज्यादा मिनरल्स वाली मिट्टी में ये पेड़ तेजी से नहीं उग पाता.
चंदन खेती के लिए बुवाई का समय/जलवायु
मई का महीना चंदन की बुवाई के लिए सबसे अच्छा होता है. पौधे बोने से पहले 2 से 3 बार अच्छी और गहरी जुताई करना जरूरी होता है. चंदन के पेड़ को 5 से 50 डिग्री सेल्सियस तापमान वाले इलाके में लगाना सही माना जाता है. इसकी खेती के लिए 500 से 625 मिमी वार्षिक औसम बारिश की आवश्यकता होती है.
पौधा से पेड़ बनने में कितना वक्त लगता है
चंदन के पौधों को पेड़ बनने में करीब 12 से 15 साल का समय लगता है. 12 साल में इसका वजन 15 किलो आता है, जबकि 15 साल होते तक इसका वजन 20 किलो हो जाता है. यह पेड़ का वजन नहीं है इसके अंदर से जो पाउडर निकाल कर बेचा जाता है उसका वजन है.