चंद्रकांत देवांगन,दुर्ग. जिले के अंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत किसान के 10 एकड़ गन्ने की खेत में भीषण आग लग गई है. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम जब तक आग पर काबू पाती, तब तक करीब 7 एकड़ गन्ने की फसल जलकर खाक हो गई. आग लगने से करीब 6 से 7 लाख रुपए के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार घटना सोमवार दोपहर करीब 12.30 बजे की है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों की सहायता से आग बुझाने का प्रयास शुरू किया. करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि आग लगने का कारण अब भी अज्ञात है. वही इस मामले में अंडा थाना पुलिस प्रथम दृष्टया शॉट सर्किट की वजह से आग लगना मान रही है.
वहीं पीड़ित किसान जयराम चंद्रकार का कहना है कि गन्ने की खेत में आग लगने की वजह से लगभग 6-7 लाख का नुकसान होना हो गया है. जिसके लिए किसान सरकार से अपने नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजे की मांग की है. उसका कहना है कि उसकी सिर्फ इतना ही खेती था जो अब पूरी तरह से समाप्त हो गया है. सरकार यदि मुआवजा नहीं देती है तो वह पूरी तरह से बिक जाएगा.