अजय सूर्यवंशी, जशपुर। लाल चंदन पेड़ लगाने के नाम पर किसानों को लाखों रुपए का चूना लगाने वाले दक्षिण भारत के ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. लल्लूराम डॉट कॉम में खबर प्रकाशित होने के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए गिरोह का सरगना सहित तीन ठगों को आंध्र प्रदेश से धर दबोचा है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पाण्डेय ने बताया कि आंध्र प्रदेश की पुलिस से सतत सम्पर्क कर ठगों के गिरोह को त्वरित पकड़ लिया गया. उन्होंने बताया कि लाल चंदन का प्लांटेशन लगाने वाले किसानों को सिंचाई बोर खनन, बाउंड्री वाल की लुभावनी योजना बता कर लाखों रुपये ठग लिए गये थे.

इसे भी पढ़ें : केंद्र का बड़ा फैसला, प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की आधी सीटों पर सरकारी कॉलेज के बराबर लगेगी फीस… 

कुनकुरी थाने में पीड़ित किसानों की शिकायत पर इन बदमाशों के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था. मामले में आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले से गिरोह के सरगना व्ही रमन्ना को पकड़े जाने के बाद वासुदेव रेड्डी और एम लोकेश को भी गिरफ्तार किया गया है.