कुमार इंदर, जबलपुर/ रीवा। Farmers clash over fertilizer: मध्य प्रदेश में खाद को लेकर किसानों में आए दिन रोष देखा जा रहा है। यूरिया न मिलने पर उनकी किसानी पर भी असर दिख रहा है। इस बीच रीवा के करहिया स्थित ग्राम पंचायत करहिया नंबर एक में शुक्रवार को किसान आपस में भिड़ गए।
खाद वितरण केंद्र में खाद को लेकर मारपीट से हड़कंप मच गया। इस दौरान उनके बीच जमकर लात-घूंसे चले। हालांकि बाद में पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लिया जिसके बाद स्थिति सामान्य हुई। लेकिन इस पूरे मामले का वीडियो सामने आने पर खाद की उपलब्धता के दावों पर सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं।
दरअसल, खाद के लिए टोकन व्यवस्था शुरू की गई है। जिसकी वजह से सुबह से ही किसानों की लंबी कतारें लग गई। इसी वजह से मारपीट की स्थिति बन गई। खाद की सीमित उपलब्धता और अव्यवस्थित वितरण व्यवस्था के चलते किसानों में नाराजगी बढ़ती चली गई।
इंतजार के दौरान कुछ लोगों में आपस में कहासुनी शुरू हुई, जो देखते ही देखते धक्का-मुक्की और मारपीट में तब्दील गई। किसानों ने समय पर खाद उपलब्ध नहीं कराने का आरोप भी लगाया। अब देखना होगा कि अन्नदाताओं की परेशानी को देखने के बाद क्या फैसले लिए जाते हैं ?
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


