कुंदन कुमार, पटना। राजधानी पटना की सड़कों पर आज सोमवार को किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। अपनी मांगों को लेकर सैकड़ों किसान डाकबंगला चौराहे पर जुट गए और नीतीश सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करने लगे। देखते ही देखते चौराहे पर माहौल तनावपूर्ण हो गया और पुलिस को स्थिति संभालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश
प्रदर्शनकारी किसानों ने बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश की, जिस पर पुलिस और किसानों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। हालात बिगड़ते देख मौके पर वाटर कैनन मंगाया गया और किसानों को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई। प्रदर्शन कर रहे किसान सीएम हाउस का घेराव करने जा रहे थे।
राजद सांसद की अगुवाई में प्रदर्शन
यह विरोध-प्रदर्शन राजद सांसद सुधाकर सिंह की अगुवाई में किया गया। किसानों की सबसे बड़ी शिकायत है कि बक्सर के चौसा में स्थापित थर्मल पावर प्लांट के लिए उनकी ज़मीन ली गई, लेकिन आज तक उन्हें उचित मुआवज़ा नहीं मिला।
किसानों ने सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि, उन्हें उनका हक़ तुरंत दिया जाए और जमीन अधिग्रहण से जुड़े मामलों में न्याय सुनिश्चित किया जाए। फिलहाल डाकबंगला चौराहे पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है और हालात पर नज़र रखी जा रही है।
ये भी पढ़ें- जिले में डायल 112 सेवा आज पूरी तरह ठप, कर्मचारियों ने की दो दिवसीय हड़ताल, जानें क्या है मांग
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें