जशपुर : दो दिन से रुक-रुककर हो रही बारिश के बाद बुधवार को जशपुर में जमकर ओलावृष्टि हुई. भारी वोलावृष्टि से किसानाें की फसलाें काे भारी नुकसान हुआ है. फलोद्यान, दलहन, सब्जी के किसानों खासा नुकसान हुआ है. जशपुर जिले के बगीचा और अस्ता में ओलावृष्टि हुई है.
बता दें कि छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से बदले मौसम की वजह से कई जगह आंधी-तूफान से साथ भारी बारिश और कुछ जगहों पर ओलावृष्टि हो रही है. जिसके चलते फसलों को नुकसान हो रहा है. जिसने किसानों की चिंता बढ़ा दी है.
बलरामपुर और धमतरी में ओलावृष्टि हुई. जिसमें बलरामपुर जिले में अचानक मौसम बिगड़ने से तूफान के साथ जमकर ओले बरसे. लगभग आधे घंटे तक बारिश और ओला गिरने से मौसम ठंडा हो गया है. बेमौसम बारिश से गेंहू, सरसों और सब्जियों की खेती पर बुरा असर पड़ सकता है.
इसके अलावा धमतरी के माडम सिल्ली इलाके के 6 गांवों में अति ओलावृष्टि हुई. इलाके में लगाई गई धान और सब्जी की सारी फसल बर्बाद हो चुकी है. आम, पपीता के पेड़ों पर कुछ बचा नहीं है. बर्फ के इतने बड़े-बड़े गोले बरसे है कि बड़ी संख्या में पक्षी और गिलहरी इनकी चपेट में आकर मर गए हैं. अब क्षेत्र के ग्रामीण प्रशासन से मुआवजा मांग रहे हैं.
बता दें कि मौसम विभाग ने 20 मार्च को जशपुर, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर और नारायणपुर में भी बारिश होने की संभावना जताई थी. नतीजन प्रदेश के कई जिलों में आज बारिश हुई तो कहीं ओलावृष्टि. बारिश की वजह से तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें