इमरान खान, खंडवा। मध्यप्रदेश में पिछले 2 दिनों से हो रही बारिश से फसलों को नुकसान होना शुरू हो गया है. खण्डवा में पूर्व मंत्री पीसी शर्मा और जयवर्धन सिंह ने मुआवजा राशि को लेकर सरकार पर हमला बोला. साथ ही सरकार पर मुआवजा नहीं देने का आरोप लगाया है.

पीसी शर्मा ने कहा पूर्व में ग्वालियर चंबल में जो फसलों को बाढ़ से नुकसान हुआ है उसका मुआवजा अभी तक नहीं मिला है. किसानों की फसलें उनके घर बर्बाद हो गए और फिर अब प्रदेश में हो रही बारिश से कई फसलें नष्ट हो गई है. सरकार का अभी तक किसानों को लेकर कोई बात सामने नहीं आई है कि मुआवजा दिया जाए.

पीसी शर्मा ने कहा कि इस समय किसान परेशान हैं. उन्होंने कहा कि किसानों को खाद नहीं मिल रही है. बिजली नहीं मिल रही है. ऊपर से बारिश की वजह से फसलें नष्ट हो गई है. सरकार को तुरंत उनको मुआवजा देने की नीति पर घोषणा करनी चाहिए, एक बड़ा पैकेज देना चाहिए.

वहीं पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने प्रदेश में बारिश के बाद खराब हुई फसलों को लेकर सरकार पर निशाना साधा. जयवर्धन सिंह ने कहा कि हम सरकार से मांग करते हैं कि फसलों का सर्वे कराकर किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए. लेकिन ये सरकार ने पिछले साल हुई खराब फसलों का अभी तक मुआवजा नहीं दिया है.