देश में औषधीय व सुगंध पौधों की खेती से किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए CSIR एरोमा एप की शुरुआत होने जा रही है. इस एप को 31 जनवरी को लांच करने की तैयारी हैं. इस प्रोजेक्ट को लखनऊ स्थित सीएसआईआर-सीमैप के वैज्ञानिकों द्वारा तैयार किया गया है.

एरोमा एप सीएसआईआर.ऐरोमा मिशन के अंतर्गत की गई सगंध फसलों के बारे में व्यापक जानकारी प्रदान करेगा. जिसमें फसल की खेती, कटाई, उपज गुणवत्ताए लोकप्रिय किस्में और आसवन प्रक्रियाएं शामिल हैं. कीट और रोग संबंधी जानकारी के साथ-साथ उनके लक्षण और प्रबंधन भी प्रदान किया गया है. इस एप को Play Store पर जाकर आसानी से डाउनलोड किया सकता हैं.


इस एप की मदद से किसान अपनी फसल की खेती प्रसंस्करणए रोग और कीटों की जानकारी से संबंधित किसी भी वैज्ञानिक सलाह प्राप्त करे सकेंगे. वहीं एप के द्वारा वैज्ञानिकों के साथ बातचीत कर सकते हैं. जियोकोडेड फसलवार एरोमा क्लस्टर और डिस्टिलेशन यूनिट इस एप में दर्शाएं गए हैं, जो किसानों के लिए काफी उपयोगी होगी तथा आसपास की वन इकाइयों से बहुत मददगार मिलेगी.

इस एप के एक हिस्से के रूप में एक मार्केट प्लेटफॉर्म भी बनाया गया है. ताकि पंजीकृत खरीदार और विक्रेता एक दूसरे से संपर्क कर सकें.