अरविंद मिश्रा, बलौदाबाजार– जिले के ग्राम सकलोर में आयोजित छग मनवा कुर्मी समाज के अधिवेशन में आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे. कार्यक्रम में किसानों ने बघेल से लंबित सिंचाई योजना को शुरू करने की मांग की. किसानों की मांग पर मुख्यमंत्री ने कहा कि शिवनाथ नदी के सोमनाथ घाट से पानी लाकर कुम्हारी सहित आस-पास के जलाशयों को भरने के किसानों से आए प्रस्ताव का सर्वेक्षण कराया जाएगा. उन्होंने जिला कलेक्टर को इस महत्वपूर्ण परियोजना का सर्वेक्षण रिपोर्ट 10 दिनों में राज्य सरकार के समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं. इससे सकलोर सहित आस-पास के लगभग 43 गांवों के किसानों के खेतों की प्यास बुझेगी और बार-बार के अकाल से अंचल के किसानों को मुक्ति मिलेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों के लिए राशि की कमी आड़े नहीं आएगी. साथ ही उन्होंने समाज के अंदर व्याप्त बुराइयों को दूर करने और शराबबंदी पर जागरूकता लाने की बात कही. इस दौरान उन्होंने पूर्व सरकार को झूठा करार दिया.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ निर्माण के स्वप्नदृष्टा डाट खूबचंद बघेल को याद करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ निर्माण के बाद पहली बार छत्तीसगढ़िया के राज आये हवय. हमर पुरखा के सपना ल हमन पूरा करबो. उन्होंने समाज प्रमुख की सूखे से निपटने के लिए बांधों और तालाबों को जोड़ने की मांग को प्रमुखता से लेते हुए कलेक्टर जेपी पाठक को 10 दिनों के अंदर प्राक्कलन तैयार करने को कहा है. बघेल ने उपस्थित समाज के लोगों से कहा कि उनकी सरकार किसानों की सरकार है. शपथ ग्रहण के दो घंटे के अंदर ही किसानों का कर्जा माफ किया गया एवं धान की कीमत 2500 रुपए कर दिया जो कि पूरे देश मे इतनी कीमत देने वाला पहला राज्य है.
बघेल ने शहीद वीरनारायण सिंह के बलिदान को रानी लक्ष्मीबाई व मंगल पांडे से तुलना करते हुए कहा कि पूर्व सरकार ने मात्र 600 करोड़ में उनकी कर्मभूमि को सोना खोदने के लिए लीज पर दे दिया था जो उनका अपमान था इसे उन्होंने निरस्त कर दिया है.
मुख्यमंत्री ने शराबबंदी पर कहा कि नोटबंदी की तरह प्रदेश में शराबबंदी नहीं होगी. पहले समाज के लोगों को जागरूकता लानी होगी उसके बाद शराबबंदी होगी. गायों की रक्षा के लिए उन्होंने गांवों में गौठान निर्माण करने की बात कही. साथ ही गाय की रक्षा के लिए प्रेरित करते कहा कि मिलावटी दूध पीने से अच्छा है घर में गाय पालकर उसका दूध पीये.
इस अवसर पर सीएम ने समाज में योगदान देने वाले प्रमुख लोगों का सम्मान किया. कार्यक्रम के शुभारंभ में उन्होंने आते ही स्व खूबचंद बधेल के चित्र पर पुष्पाजंली अर्पित की. इस समारोह मे प्रमुख रूप से समाज के केन्द्रीय अध्यक्ष डा. रामकुमार सिरमौर, राजप्रधान नरेन्द्र कश्यप, कलेक्टर जेपी पाठक, पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में समाज के महिलाएं एवं पुरुष मौजूद थे.